ETV Bharat / state

भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने ईटीवी भारत से कहा, स्वामी प्रसाद मौर्य जमीनी नेता, रोका जाएगा तो अच्छा रहेगा - यूपी विधानसभा चुनाव 2022

भाजपा की वरिष्ठ नेता व प्रयागराज से सांसद रीता बहुगुणा जोशी से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे और पार्टी में मची भगदड़ के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह चुनाव जाति पर नहीं होगा और स्वामी प्रसाद मौर्य जमीनी नेता है. यह बात किसी से छिपी नहीं है. पार्टी के स्तर पर उन्हें रोकने की कोशिश हो रही है.

भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी
भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 2:04 PM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता व प्रयागराज से सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए तमाम काम किए हैं और यह चुनाव जाति के आधार पर नहीं होगा.

उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे और पार्टी में मची भगदड़ के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह चुनाव जाति पर नहीं होगा और स्वामी प्रसाद मौर्य जमीनी नेता है. यह बात किसी से छिपी नहीं है. पार्टी के स्तर पर उन्हें रोकने की कोशिश हो रही है. वह रुकेंगे तो यह पार्टी के हित में होगा. केंद्रीय नेतृत्व उनसे बातचीत कर रहा है.

भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी

उन्होंने कहा कि भाजपा में कोई भगदड़ नहीं मची हुई है. कुछ लोग जरूर जा रहे हैं जिनका टिकट कटने का डर है. भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास की नीति पर आगे बढ़ रही है. प्रदेश में तमाम विकास कार्य हुए हैं. और इन्हीं विकास कार्यों के दम पर बीजेपी की सरकार एक बार फिर बनेगी.

इसे भी पढ़ें-स्वामी प्रसाद मौर्य 14 जनवरी को समाजवादी पार्टी में होंगे शामिल

उल्लेखनीय है कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देते हुए अपना त्यागपत्र राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भेज दिया है. और वह 14 जनवरी को औपचारिक रूप से समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे. उनके साथ बीजेपी के कई विधायक और एक दो मंत्री भी शामिल हो सकते हैं. बीजेपी नेताओं की कोशिश है कि स्वामी प्रसाद मौर्य को मना लिया जाए, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति न होने पाए और बीजेपी को चुनाव में इसका नुकसान ना होने पाए.

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता व प्रयागराज से सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए तमाम काम किए हैं और यह चुनाव जाति के आधार पर नहीं होगा.

उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे और पार्टी में मची भगदड़ के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह चुनाव जाति पर नहीं होगा और स्वामी प्रसाद मौर्य जमीनी नेता है. यह बात किसी से छिपी नहीं है. पार्टी के स्तर पर उन्हें रोकने की कोशिश हो रही है. वह रुकेंगे तो यह पार्टी के हित में होगा. केंद्रीय नेतृत्व उनसे बातचीत कर रहा है.

भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी

उन्होंने कहा कि भाजपा में कोई भगदड़ नहीं मची हुई है. कुछ लोग जरूर जा रहे हैं जिनका टिकट कटने का डर है. भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास की नीति पर आगे बढ़ रही है. प्रदेश में तमाम विकास कार्य हुए हैं. और इन्हीं विकास कार्यों के दम पर बीजेपी की सरकार एक बार फिर बनेगी.

इसे भी पढ़ें-स्वामी प्रसाद मौर्य 14 जनवरी को समाजवादी पार्टी में होंगे शामिल

उल्लेखनीय है कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देते हुए अपना त्यागपत्र राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भेज दिया है. और वह 14 जनवरी को औपचारिक रूप से समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे. उनके साथ बीजेपी के कई विधायक और एक दो मंत्री भी शामिल हो सकते हैं. बीजेपी नेताओं की कोशिश है कि स्वामी प्रसाद मौर्य को मना लिया जाए, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति न होने पाए और बीजेपी को चुनाव में इसका नुकसान ना होने पाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.