लखनऊ: भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व मोहनलालगंज से बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने लखनऊ पुलिस की कार्यशैली को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा है कि लखनऊ पुलिस अवैध वसूली में लिप्त है और दिनदहाड़े घटनाएं हो रही हैं. बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए यह बात कही.
कौशल किशोर ने साथ ही यह भी कहा कि लखनऊ में कुछ पुलिसकर्मी ऐसे भी हैं, जो ईमानदार हैं और कर्मठता से अपना काम भी कर रहे हैं. हम उनका स्वागत करते हैं. लेकिन ऐसे भी पुलिस के लोग हैं जो लगातार लूटपाट कर रहे हैं और सरकार की छवि भी खराब कर रहे हैं. जनप्रतिनिधि होने के नाते हमें इसे सुधारने को लेकर प्रयास करना है.
ये भी पढ़ें: भगवा रंग में बदले की भावना के लिये कोई जगह नहीं- प्रियंका गांधी
बीजेपी सांसद ने कहा कि लोग अपनी समस्या अधिकारी से बताते हैं लेकिन सुनवाई नहीं होती. इन्हीं बातों को लेकर मैं सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलूंगा और सभी बातों को उनके सामने रखूंगा.