लखनऊ: भाजपा विधायक प्रभात कुमार वर्मा का पारा उस समय गर्म हो गया, जब वह विधानसभा के अंदर पोर्टिको पर अपनी गाड़ी से उतर रहे थे. उनकी गाड़ी एक मंत्री की गाड़ी से टकरा गई, जिसके चलते उन्होंने राज्य संपत्ति विभाग के ड्राइवर प्रशांत कुमार सिंह की पिटाई कर दी. ड्राइवर बार-बार मिन्नतें करता रहा और माफी मांगता रहा, लेकिन विधायक का गुस्सा तब भी शांत नहीं हुआ.
गुस्साए बीजेपी विधायक ने की ड्राइवर की पिटाई
- बीजेपी विधायक ने गुस्से में आकर ड्राइवर की पिटाई कर दी.
- विधायक द्वारा ड्राइवर की पिटाई करने से राज्य संपत्ति विभाग के सभी ड्राइवर आक्रोशित हो गए और विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
- ड्राइवर प्रशांत कुमार का कहना है कि उसके सम्मान का जो हनन हुआ है, वह उसे वापस मिले.
- ड्राइवर चालक संघ ने राज्यसम्पत्ति विभाग के अधिकारी से लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
इसे भी पढ़ें- प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में जनवरी से होंगी खेलकूद प्रतियोगिताएं