ETV Bharat / state

लखनऊ: BJP विधायक ने सीएम योगी से कारसेवकों के परिजनों के लिए मांगी पेंशन और नौकरी - भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी ने सीएम योगी से की मुलाकात

यूपी के सुलातनपुर की लम्भुआ विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक देवमणि द्विवेदी ने सीएम योगी से मुलाकात की है. सीएम से मुलाकात में बीजेपी विधायक ने राम मंदिर आंदोलन में बलिदान हुए कारसेवकों के आश्रितों को सरकारी नौकरी व पेंशन देने की मांग की है.

देवमणि द्विवेदी ने कारसेवकों को पेंशन देने की मांग की.
देवमणि द्विवेदी ने कारसेवकों को पेंशन देने की मांग की.
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 10:51 PM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के सुलतानपुर की लम्भुआ विधानसभा सीट से विधायक देवमणि द्विवेदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है. बीजेपी विधायक देवमणि द्विवेदी ने मुख्यमंत्री से राम मंदिर आंदोलन में बलिदान हुए कारसेवकों के आश्रितों को सरकारी नौकरी व पेंशन देने की मांग की है. बता दें कि बीजेपी विधायक देवमणि द्विवेदी पिछले काफी समय से सीएम योगी को कई पत्र लिखकर चर्चा में हैं.

कारसेवकों के आश्रितों को सरकारी नौकरी व पेंशन की मांग
मुख्यमंत्री आवास पर सीएम योगी से मुलाकात के दौरान भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी ने उन्हें एक पत्र भी सौंपा है. इस पत्र में भाजपा विधायक ने कारसेवकों के आश्रितों को सरकारी नौकरी व पेंशन दिए जाने की मांग की है. भाजपा विधायक ने पत्र में लिखा है कि 500 वर्ष की अवधि के बाद सर्वोच्च न्यायालय के सबसे ऐतिहासिक फैसले ने भव्य राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया है. सीएम योगी को संबोधित करते हुए उन्होंने लिखा कि आपके कुशल नेतृत्व में पूरे प्रदेश में अमन चैन कायम है, जिसकी उत्तर प्रदेश एवं देश की जनता भूरि-भूरि प्रशंसा कर रही है.

सीबीआई कोर्ट ने सभी आरोपियों को किया है बरी
भाजपा विधायक ने पत्र में लिखा है कि अभी हाल ही में सीबीआई कोर्ट ने राम मंदिर आंदोलन के सभी सम्मानित आरोपियों को बरी कर दिया है. ऐसे में मेरा निवेदन है कि श्री राम मंदिर आंदोलन में बलिदान हुए कारसेवकों के आश्रितों को सरकारी नौकरी व पेंशन देने की कृपा करें, जो कि एक ऐतिहासिक फैसला होगा.

कई मामलों को लेकर लिख चुके हैं पत्र
उल्लेखनीय है कि भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी ने पिछले दिनों कोरोना वायरस से बचाव को लेकर मेडिकल उपकरणों की खरीद को लेकर भ्रष्टाचार उजागर करते हुए कार्रवाई की मांग की थी. इसके बाद जांच के बाद कई अधिकारियों को निलंबित भी किया गया था. इससे पहले उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों के उत्पीड़न का मुद्दा भी वह उठाकर चर्चा में बने रहे.

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के सुलतानपुर की लम्भुआ विधानसभा सीट से विधायक देवमणि द्विवेदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है. बीजेपी विधायक देवमणि द्विवेदी ने मुख्यमंत्री से राम मंदिर आंदोलन में बलिदान हुए कारसेवकों के आश्रितों को सरकारी नौकरी व पेंशन देने की मांग की है. बता दें कि बीजेपी विधायक देवमणि द्विवेदी पिछले काफी समय से सीएम योगी को कई पत्र लिखकर चर्चा में हैं.

कारसेवकों के आश्रितों को सरकारी नौकरी व पेंशन की मांग
मुख्यमंत्री आवास पर सीएम योगी से मुलाकात के दौरान भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी ने उन्हें एक पत्र भी सौंपा है. इस पत्र में भाजपा विधायक ने कारसेवकों के आश्रितों को सरकारी नौकरी व पेंशन दिए जाने की मांग की है. भाजपा विधायक ने पत्र में लिखा है कि 500 वर्ष की अवधि के बाद सर्वोच्च न्यायालय के सबसे ऐतिहासिक फैसले ने भव्य राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया है. सीएम योगी को संबोधित करते हुए उन्होंने लिखा कि आपके कुशल नेतृत्व में पूरे प्रदेश में अमन चैन कायम है, जिसकी उत्तर प्रदेश एवं देश की जनता भूरि-भूरि प्रशंसा कर रही है.

सीबीआई कोर्ट ने सभी आरोपियों को किया है बरी
भाजपा विधायक ने पत्र में लिखा है कि अभी हाल ही में सीबीआई कोर्ट ने राम मंदिर आंदोलन के सभी सम्मानित आरोपियों को बरी कर दिया है. ऐसे में मेरा निवेदन है कि श्री राम मंदिर आंदोलन में बलिदान हुए कारसेवकों के आश्रितों को सरकारी नौकरी व पेंशन देने की कृपा करें, जो कि एक ऐतिहासिक फैसला होगा.

कई मामलों को लेकर लिख चुके हैं पत्र
उल्लेखनीय है कि भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी ने पिछले दिनों कोरोना वायरस से बचाव को लेकर मेडिकल उपकरणों की खरीद को लेकर भ्रष्टाचार उजागर करते हुए कार्रवाई की मांग की थी. इसके बाद जांच के बाद कई अधिकारियों को निलंबित भी किया गया था. इससे पहले उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों के उत्पीड़न का मुद्दा भी वह उठाकर चर्चा में बने रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.