ETV Bharat / state

फरवरी में फाइनल हो जाएंगे यूपी भाजपा के अधिकांश टिकट, जानिए क्यों जल्द जारी होगी सूची - UP BJP Meeting

भाजपा लोकसभा चुनाव को लेकर जोरदार तैयारियों में लगी हुई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष के साथ संगठन की बैठक में शामिल हो रहे हैं. यह बैठक उत्तर प्रदेश में टिकट वितरण के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 8, 2024, 3:23 PM IST

Updated : Jan 8, 2024, 3:52 PM IST

लखनऊ : लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी इस बार अपेक्षाकृत जल्द ही उत्तर प्रदेश में अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर देगी. माना जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी फरवरी में अपने टिकट फाइनल कर देगी. चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही पहले चरण के उम्मीदवारों को घोषित कर दिया जाएगा. यह भी संभव है कि आचार संहिता लागू होने से पहले ही प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएं. कहा जा रहा है कि इस बार 35 से 50% सांसदों का टिकट काट दिया जाएगा.

भाजपा लोकसभा चुनाव को लेकर जोरदार तैयारियों में लगी हुई है. इस बार भारतीय जनता पार्टी का मिशन उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों को जीतने का है. जिसमें पार्टी पुराने सांसदों को लेकर नए समीकरणों पर विचार कर रही है. ऐसे में बड़ी संख्या में पार्टी के प्रत्याशियों के टिकट काटेंगे. नए लोगों के आने की वजह से अधिक प्रचार की जरूरत पड़ेगी. इसलिए भारतीय जनता पार्टीइस बार समय से पहले ही टिकट घोषित कर देगी. भारतीय जनता पार्टी का यह रिकॉर्ड रहा है कि वह अन्य राजनीतिक दलों के मुकाबले देर से ही टिकट घोषित करती है.मगर इस बार अपने इस रिकार्ड को पार्टी बदल देगी और उच्च सदस्य सूत्रों का यह कहना है कि संभवतः पार्टी अधिसूचना जारी होने से पहले ही अपनी पहली सूची घोषित कर दे.


मुख्यमंत्री आवास में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष के नेतृत्व में महत्वपूर्ण बैठक हो रही है. जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा बैठक में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, डिप्टी सीएम केशव मौर्य, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी समेत अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे. सूत्रों का कहना है कि बैठक में टिकटों पर फैसला किया जा सकता है.

25 से 40 सांसदों के कटेंगे टिकट : इस लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के 66 में से 25 से 40 सांसदों की टिकट कट सकते हैं. भारतीय जनता पार्टी ऐसे सांसदों की टिकट कटेगी जो पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहे हैं या फिर उनकी परफॉर्मेंस खराब बताई जा रही है. अनेक मंत्रियों को भी चुनाव लड़ाया जाना है ऐसे में उनके लिए सीटें खाली करनी होगी. उत्तर प्रदेश में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक या फिर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद, मंत्री राकेश सचान, बेबी रानी मौर्य, राज्य मंत्री असीम अरुण जैसे कुछ नाम है जिनको चुनाव लड़ाया जा सकता है. इनके अलावा एमएलसी साकेत मिश्रा भी श्रावस्ती से चुनाव लड़ सकते हैं.


यह भी पढ़ें : जिलाध्यक्ष सुनील बजाज का दावा, 80 नहीं 30 वार्डों में टिकट वितरण बीजेपी के लिए ठोस चुनौती

यूपी बीजेपी की होगी अहम बैठक, टिकट वितरण पर लिया जाएगा फैसला

लखनऊ : लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी इस बार अपेक्षाकृत जल्द ही उत्तर प्रदेश में अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर देगी. माना जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी फरवरी में अपने टिकट फाइनल कर देगी. चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही पहले चरण के उम्मीदवारों को घोषित कर दिया जाएगा. यह भी संभव है कि आचार संहिता लागू होने से पहले ही प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएं. कहा जा रहा है कि इस बार 35 से 50% सांसदों का टिकट काट दिया जाएगा.

भाजपा लोकसभा चुनाव को लेकर जोरदार तैयारियों में लगी हुई है. इस बार भारतीय जनता पार्टी का मिशन उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों को जीतने का है. जिसमें पार्टी पुराने सांसदों को लेकर नए समीकरणों पर विचार कर रही है. ऐसे में बड़ी संख्या में पार्टी के प्रत्याशियों के टिकट काटेंगे. नए लोगों के आने की वजह से अधिक प्रचार की जरूरत पड़ेगी. इसलिए भारतीय जनता पार्टीइस बार समय से पहले ही टिकट घोषित कर देगी. भारतीय जनता पार्टी का यह रिकॉर्ड रहा है कि वह अन्य राजनीतिक दलों के मुकाबले देर से ही टिकट घोषित करती है.मगर इस बार अपने इस रिकार्ड को पार्टी बदल देगी और उच्च सदस्य सूत्रों का यह कहना है कि संभवतः पार्टी अधिसूचना जारी होने से पहले ही अपनी पहली सूची घोषित कर दे.


मुख्यमंत्री आवास में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष के नेतृत्व में महत्वपूर्ण बैठक हो रही है. जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा बैठक में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, डिप्टी सीएम केशव मौर्य, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी समेत अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे. सूत्रों का कहना है कि बैठक में टिकटों पर फैसला किया जा सकता है.

25 से 40 सांसदों के कटेंगे टिकट : इस लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के 66 में से 25 से 40 सांसदों की टिकट कट सकते हैं. भारतीय जनता पार्टी ऐसे सांसदों की टिकट कटेगी जो पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहे हैं या फिर उनकी परफॉर्मेंस खराब बताई जा रही है. अनेक मंत्रियों को भी चुनाव लड़ाया जाना है ऐसे में उनके लिए सीटें खाली करनी होगी. उत्तर प्रदेश में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक या फिर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद, मंत्री राकेश सचान, बेबी रानी मौर्य, राज्य मंत्री असीम अरुण जैसे कुछ नाम है जिनको चुनाव लड़ाया जा सकता है. इनके अलावा एमएलसी साकेत मिश्रा भी श्रावस्ती से चुनाव लड़ सकते हैं.


यह भी पढ़ें : जिलाध्यक्ष सुनील बजाज का दावा, 80 नहीं 30 वार्डों में टिकट वितरण बीजेपी के लिए ठोस चुनौती

यूपी बीजेपी की होगी अहम बैठक, टिकट वितरण पर लिया जाएगा फैसला

Last Updated : Jan 8, 2024, 3:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.