लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी 100 और उम्मीदवारों की एक और सूची गुरुवार को दिल्ली से जारी कर सकती है. इसमें लखनऊ की 9 विधानसभा सीटों को भी फाइनल किए जाने की तैयारी है. लखनऊ की खास तौर पर 2 विधानसभा सीटों सरोजनी नगर और कैंट को लेकर सबसे ज्यादा उत्सुकता बनी हुई है. इसके अलावा इस सूची में यह बात भी फाइनल हो जाएगी कि उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा चुनाव लड़ेंगे या नहीं. माना जा रहा है कि अगर डॉ. दिनेश शर्मा चुनाव लड़ेंगे तो उनको लखनऊ की ही किसी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार बनाया जाएगा. ऐसा न होने की दशा में डॉ. दिनेश शर्मा 2027 तक पहले से ही विधान परिषद के सदस्य बने हुए हैं.
भारतीय जनता पार्टी अब तक 200 से अधिक टिकटों की घोषणा कर चुकी है. दो बड़ी सूचियों के अलावा पार्टी ने तीन बार टुकड़ों में प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. अब बारी चौथे और पांचवें चरण की है. इसमें मुख्य रुप से अवध और पूर्वांचल से लगते हुए जिलों के टिकट फाइनल होंगे. इसमें सबसे अहम लखनऊ की नौ विधानसभा सीटों के प्रत्याशी होंगे.
दिल्ली में पिछले 3 दिनों से केंद्रीय चुनाव समिति टिकटों पर मंथन कर रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री, संगठन महामंत्री सुनील बंसल, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और अन्य आला पदाधिकारी दिल्ली में ही डेरा जमाए हुए हैं. टिकट फाइनल किए जा रहे हैं. यह घोषणा गुरुवार दोपहर या शाम तक की जा सकती है.
एक नजर इन पर भी
- लखनऊ मध्य से एक बार फिर विधि एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक को टिकट मिलने की संभावना.
- लखनऊ कैंट से सपा से भाजपा में आई अपर्णा यादव या वर्तमान विधायक सुरेश चंद तिवारी.
- लखनऊ पूर्व क्षेत्र से आशुतोष टंडन.
- लखनऊ उत्तर से डॉ. नीरज बोरा.
- लखनऊ बख्शी का तालाब से केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के विरोध के बावजूद दोबारा अविनाश त्रिवेदी को टिकट मिल सकता है.
- लखनऊ मोहनलालगंज से हाल ही में भाजपा में शामिल हुए पूर्व आईएएस अधिकारी राम बहादुर भी टिकट की रेस में आगे.
- लखनऊ मलिहाबाद से वर्तमान विधायक जया कौशल की जगह उनके पुत्र को टिकट मिलने की संभावना.
- लखनऊ पश्चिम विधानसभा से भाजपा नेता राजीव मिश्रा या उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की संभावना है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप