लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हो रही है. प्रतिष्ठान का हॉल महिलाओं से खचाखच भरा हुआ है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कार्यक्रम में शामिल हुए. स्वतंत्र देव सिंह ने भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में कहा कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बसपा को वोट देना भी पाप है. प्रदेश में ऐसी सरकार बनानी होगी जिससे राम मंदिर का भी निर्माण चलता रहे, वंदे मातरम की गूंज होती रहे और जय श्रीराम के नारे भी लगते रहें.
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काफी काम किया है. देश और प्रदेश में महिलाओं की राजनीतिक भागीदारी सत्ता में बढ़ी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस यह कहने वाली कौन होती है कि रामसेतु का अस्तित्व नहीं है. अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर रहेगा. सपा, बसपा और कांग्रेस से यह अपेक्षा नहीं की जा सकती कि वह अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की दिशा में कार्य करेंगे.
बैठक में भाजपा महिला मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीनार्थी श्रीनिवासन ने कहा कि देश में राजा-रानी का युग समाप्त हुआ. उत्तर प्रदेश में जहां एक परिवार पिछले 50 साल से जमा हुआ था, भाजपा की दुर्गा श्रीमती स्मृति ईरानी ने उन्हें परास्त कर दिया. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी के बाद निर्मला सीतारमण ने सफलतापूर्वक रक्षा मंत्री के पद का निर्माण किया. मंत्रिमंडल में महिलाओं की भागीदारी बड़ी है, वह राज्यसभा और विधान परिषद में भी जा रही हैं. केंद्र सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि उज्जवला 2.0 की शुरुआत ग्रामीण महिलाओं के उत्थान में क्रांतिकारी कदम साबित होगा.
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की बैठक में पार्टी की तरफ से व्यापक तैयारियां की गई हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में शामिल होने इस संभावना के दृष्टिगत सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से भाग लेने आई महिलाओं में व्यापक उत्साह देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें : सैकड़ों की संख्या में राजधानी पहुंचे शिक्षक भर्ती के OBC/SC अभ्यर्थी, भीम आर्मी प्रमुख करेंगे अगुवाई
प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और मंत्री स्वाति सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके बाद उन्होंने पंडित दीनदयाल और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया.