लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी में सोमवार की सुबह बड़ी सेंधमारी की है. बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष केके सचान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रदेश कार्यालय में जॉइनिंग करा दी. उनके साथ में बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है. उनके अलावा पूर्व विधायक के प्रपौत्र मोहनीश त्रिवेदी सपा छोड़कर आज बीजेपी में शामिल हो गए. मोहनीश त्रिवेदी सपा व्यापार सभा के प्रदेश सचिव रहे हैं. टिम्बर एसोसिशन के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह यादव सपा छोड़ भाजपा में शामिल हो गए. मोनिका यादव जिला पंचायत अध्यक्ष सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हो गई हैं.
सदस्यता ग्रहण समारोह में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के अलावा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय राय और प्रदेश सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे भी मौजूद रहे. जॉइनिंग के बाद उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कोई सेंधमारी नहीं कर रही है. सभी लोग समारोहपूर्वक भारतीय जनता पार्टी में दिन के उजाले में शामिल हो रहे हैं. कोई गुपचुप वाली बात नहीं है. हमारी पार्टी में सभी का स्वागत है. जो भारत माता को मजबूत करना चाहता है वह भाजपा में आ रहा है.
उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में किसी पार्टी का भारतीय जनता पार्टी से कोई मुकाबला नहीं है. सभी दल केवल दिखावा कर रहे हैं, जबकि चुनाव केवल भाजपा लड़ रही है. अखिलेश यादव के आज प्रस्तावित मेट्रो रेल में प्रचार की बात को लेकर ब्रजेश पाठक ने कहा कि वह उस मेट्रो में प्रचार कर रहे हैं, जिसके उन्होंने जीने और स्टेशन भी नहीं बनवाए थे. हमारी सरकार ने केंद्र सरकार की मदद लेकर मेट्रो प्रोजेक्ट को पूरा करवाया. हमारी सरकार में मेट्रो चली और यात्री उसमें बैठे. अखिलेश यादव हर उस प्रोजेक्ट पर अपना दावा ठोक देते हैं. जिसका वह जल्दबाजी में लोकार्पण करके चले गए थे. हमने ना केवल मेट्रो के प्रोजेक्ट पूरे करवाए, बल्कि प्रदेश के अन्य शहरों में भी मेट्रो परियोजना का संचालन करवा रहे हैं. आज उत्तर प्रदेश का हर व्यक्ति दिल पर हाथ रखकर यह कह रहा है कि भारतीय जनता पार्टी को ही वह भी विजयी बनाएगा.
यह भी पढ़ें : बाराबंकी में प्रधान और उसके घरवालों ने दारोगा को पीटा, 7 गिरफ्तार