लखनऊ: कोरोना वायरस के संकट काल में भी भारतीय जनता पार्टी विपक्षी दलों की तुलना में काफी आगे बढ़ चढ़कर काम करती हुई नजर आ रही है. उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा वार सम्मेलन आज से शुरू हो रहे हैं. तमाम अलग-अलग जिलों में विधानसभा स्तर के सम्मेलनों को बीजेपी के बड़े नेता संबोधित करेंगे. आज शुरू हो रहे इस अभियान के अंतर्गत बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहारनपुर जिले की नकुड विधानसभा क्षेत्र के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. यह सम्मेलन 11 जुलाई से शुरू होकर 20 जुलाई तक लगातार होंगे. बीजेपी नेता और सरकार के मंत्री अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल सम्मेलन संबोधित करेंगे.
आज प्रदेश अध्यक्ष करेंगे शुरुआत
भारतीय जनता पार्टी के विधान सभा के स्तर पर होने वाले सम्मेलनों में केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए लोगों को जानकारी दी जाएगी. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी के तमाम पदाधिकारियों, नेताओं और सरकार के मंत्रियों को भी जिम्मेदारी दी है.
प्रदेश संगठन से लेकर बूथ स्तर पर होगा संवाद
भारतीय जनता पार्टी अपने इन बूथ स्तर के सम्मेलनों में बूथ, सेक्टर, मंडल जिला व क्षेत्र के साथ-साथ प्रदेश संगठन का संवाद भी होगा. संगठनात्मक अभियान तथा कार्यक्रम की डिजिटल प्लेटफार्म पर चर्चा होगी. यानी वर्चुअल माध्यम से भारतीय जनता पार्टी अपने संगठन के कामकाज और इन सम्मेलनों को करते हुए अपनी गतिविधियां बढ़ाती रहेगी.
भाजपा कार्यकर्ताओं की भूमिका पर होगी चर्चा
भारतीय जनता पार्टी विधानसभा स्तर पर होने वाले इन सम्मेलनों के माध्यम से वर्तमान परिवेश में राष्ट्रीय राजनीतिक और सामाजिक चुनौतियों तथा उन चुनौतियों में भाजपा कार्यकर्ता की भूमिका को लेकर संवाद करेगी. इसमें आगामी रणनीति के साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'सबका साथ, सबका विकास तथा सबका विश्वास' की लोकनीति के साथ राष्ट्रवाद का जयगान होगा.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला व प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर को इन सम्मेलनों को आयोजित कराने की जिम्मेदारी दी गई है. वह पार्टी के प्रदेश मुख्यालय से अपनी टीम के साथ इन सम्मेलनों के सुचारू संचालन की व्यवस्था देखेंगे.
कौन, कहां करेंगे वर्चुअल रैली
प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहारनपुर की नकुड विधानसभा, केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह गोरखपुर ग्रामीण, मंत्री सूर्य प्रताप शाही इटावा सदर, डॉ. महेंद्र सिंह प्रयागराज की करछना, श्रीकांत शर्मा मेरठ शहर, मुकुट बिहारी वर्मा एटा, नीलिमा कटियार लखीमपुर की श्रीनगर, स्वाति सिंह कुशीनगर की पडरौना विधानसभा सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
इसी प्रकार प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य आजमगढ़ सदर, बीएल वर्मा बाराबंकी की हैदरगढ़, प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर अलीगढ़ की बरौली, विजय बहादुर पाठक गोंडा की करनैलगंज, पंकज सिंह बलिया की रसड़ा, प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता अलीगढ़, संतोष सिंह गाजीपुर सदर, कामेश्वर सिंह जौनपुर की मुंगराबादशाहपुर, अमरपाल मौर्य आगरा की फतेहपुर सीकरी, देवेंद्र सिंह चौधरी प्रयागराज की उत्तरी विधानसभा सम्मेलन को संबोधित करेंगे.