ETV Bharat / state

भाजपा नेता के चाचा का शव सड़क किनारे मिला, हत्या का अंदेशा

भाजपा नेता के चाचा का शव सड़क किनारे मिला है. परिजनों ने हत्या का अंदेशा जताया है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.

author img

By

Published : Dec 17, 2021, 5:04 PM IST

भाजपा नेता के चाचा की गला कस कर हत्या, सड़क किनारे मिला शव
भाजपा नेता के चाचा की गला कस कर हत्या, सड़क किनारे मिला शव

लखनऊ: मोहनलालगंज थाना क्षेत्र स्थित गोपाल खेड़ा से लापता हुए वरिष्ठ भाजपा नेता के चाचा का शव सड़क किनारे मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की. परिजनों के मुताबिक मृतक गुरुवार की शाम को बाजार से सामान लाने की बात कहकर निकला था तभी से उनका कोई अता-पता नहीं था.

परिजनों ने मोहनलालगंज कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. शुक्रवार की शाम को हरकंशगढ़ी गांव के बाहर आउटर रिंग रोड किनारे उनका शव मिला. गोपाल खेड़ा नहर पुल पर मृतक की मोटरसाइकिल मिली. रात से ही मृतक का फोन बंद आ रहा था. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.




मोहनलालगंज में गोपाल खेड़ा के रहने वाले मुकेश सिंह गुरुवार की देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे. परिजनों को काफी तलाशने के बाद भी जब वह नहीं मिले तो उन्होंने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी. मुकेश सिंह का शव हरकंशगढ़ी आउटर रिंग रोड के किनारे मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुट गई है.


स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक मुकेश सिंह भाजपा के अवध क्षेत्र के मंत्री विकास सिंह के चाचा थे. इसके साथ ही वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे. स्थानीय लोगों का मानना है जिस तरह से मृतक की मोटरसाइकिल गोपाल खेड़ा के नहर के पास खड़ी मिली है और उनका शव सड़क किनारे मिला है, उससे हत्या की ओर अंदेशा जा रहा है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.



ये भी पढ़ेंः UP Election 2022: वाराणसी के बाद PM मोदी का यूपी में ताबड़तोड़ दौरा, दस दिन में 4 बार आएंगे उत्तर प्रदेश



मोहनलालगंज कोतवाल अखिलेश मिश्रा की माने तो हरकंशगढ़ी गांव के बाहर आउटर रिंग रोड किनारे एक शव पाया गया है. उसकी पहचान देर रात लापता हुए प्रॉपर्टी डीलर मुकेश सिंह के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

मृतक की मोटरसाइकिल गोपाल खेड़ा के नहर रोड पर मिली है. इस घटना के खुलासे के लिए फॉरेंसिक टीम की सहायता ली जा रही है. साथ ही आईटीएमएस कैमरा की भी सहायता ली जाएगी, जिससे इस घटना का पर्दाफाश किया जा सके.

कोतवाल का कहना है कि मृतक के परिजनों की ओर से शिकायती पत्र लेकर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही इसका खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: मोहनलालगंज थाना क्षेत्र स्थित गोपाल खेड़ा से लापता हुए वरिष्ठ भाजपा नेता के चाचा का शव सड़क किनारे मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की. परिजनों के मुताबिक मृतक गुरुवार की शाम को बाजार से सामान लाने की बात कहकर निकला था तभी से उनका कोई अता-पता नहीं था.

परिजनों ने मोहनलालगंज कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. शुक्रवार की शाम को हरकंशगढ़ी गांव के बाहर आउटर रिंग रोड किनारे उनका शव मिला. गोपाल खेड़ा नहर पुल पर मृतक की मोटरसाइकिल मिली. रात से ही मृतक का फोन बंद आ रहा था. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.




मोहनलालगंज में गोपाल खेड़ा के रहने वाले मुकेश सिंह गुरुवार की देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे. परिजनों को काफी तलाशने के बाद भी जब वह नहीं मिले तो उन्होंने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी. मुकेश सिंह का शव हरकंशगढ़ी आउटर रिंग रोड के किनारे मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुट गई है.


स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक मुकेश सिंह भाजपा के अवध क्षेत्र के मंत्री विकास सिंह के चाचा थे. इसके साथ ही वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे. स्थानीय लोगों का मानना है जिस तरह से मृतक की मोटरसाइकिल गोपाल खेड़ा के नहर के पास खड़ी मिली है और उनका शव सड़क किनारे मिला है, उससे हत्या की ओर अंदेशा जा रहा है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.



ये भी पढ़ेंः UP Election 2022: वाराणसी के बाद PM मोदी का यूपी में ताबड़तोड़ दौरा, दस दिन में 4 बार आएंगे उत्तर प्रदेश



मोहनलालगंज कोतवाल अखिलेश मिश्रा की माने तो हरकंशगढ़ी गांव के बाहर आउटर रिंग रोड किनारे एक शव पाया गया है. उसकी पहचान देर रात लापता हुए प्रॉपर्टी डीलर मुकेश सिंह के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

मृतक की मोटरसाइकिल गोपाल खेड़ा के नहर रोड पर मिली है. इस घटना के खुलासे के लिए फॉरेंसिक टीम की सहायता ली जा रही है. साथ ही आईटीएमएस कैमरा की भी सहायता ली जाएगी, जिससे इस घटना का पर्दाफाश किया जा सके.

कोतवाल का कहना है कि मृतक के परिजनों की ओर से शिकायती पत्र लेकर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही इसका खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.