अयोध्या: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर उमा भारती ने फैसला लिया है कि वह अयोध्या के भूमिपूजन में शामिल नहीं होंगी. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्र्स्ट को दी है. उन्होंने यह भी कहा कि कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वह रामलला के दर्शन करेंगी.
-
कल जब से मैंने श्री @AmitShah जी तथा @BJP4UP के नेताओं के बारे में कोरोना पोज़िटिव होने का सुना तभी से मै अयोध्या में मंदिर के शिलान्यास में उपस्थित लोगों के लिये ख़ासकर @narendramodi जी के लिये चिंतित हूँ ।
— Uma Bharti (@umasribharti) August 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कल जब से मैंने श्री @AmitShah जी तथा @BJP4UP के नेताओं के बारे में कोरोना पोज़िटिव होने का सुना तभी से मै अयोध्या में मंदिर के शिलान्यास में उपस्थित लोगों के लिये ख़ासकर @narendramodi जी के लिये चिंतित हूँ ।
— Uma Bharti (@umasribharti) August 3, 2020कल जब से मैंने श्री @AmitShah जी तथा @BJP4UP के नेताओं के बारे में कोरोना पोज़िटिव होने का सुना तभी से मै अयोध्या में मंदिर के शिलान्यास में उपस्थित लोगों के लिये ख़ासकर @narendramodi जी के लिये चिंतित हूँ ।
— Uma Bharti (@umasribharti) August 3, 2020
दो दिन बाद 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर की भूमि पूजन होगी. इस बीच बीजेपी की कद्दावर नेता उमा भारती ने पूजा में न शामिल होने का फैसला लिया है. उन्होंने ट्विट करते हुए कहा- 'कल जब से मैंने अमित शाह जी और अन्य नेताओं के बारे में कोरोना पॉजिटिव की बात सुनी, तभी से मैं भूमि पूजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने और खासकर पीएम नरेंद्र मोदी के लिए चिंतित हूं'.
-
इसीलिये मैंने रामजन्मभूमि न्यास के अधिकारीओ को सूचना दी है की शिलान्यास के कार्यक्रम के मुहूर्त पर मै अयोध्या में शरयु के किनारे पर रहूँगी ।
— Uma Bharti (@umasribharti) August 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">इसीलिये मैंने रामजन्मभूमि न्यास के अधिकारीओ को सूचना दी है की शिलान्यास के कार्यक्रम के मुहूर्त पर मै अयोध्या में शरयु के किनारे पर रहूँगी ।
— Uma Bharti (@umasribharti) August 3, 2020इसीलिये मैंने रामजन्मभूमि न्यास के अधिकारीओ को सूचना दी है की शिलान्यास के कार्यक्रम के मुहूर्त पर मै अयोध्या में शरयु के किनारे पर रहूँगी ।
— Uma Bharti (@umasribharti) August 3, 2020
उमा भारती ने कहा कि 'इस संबंध में मैंने राम जन्म भूमि न्यास के वरिष्ठ अधिकारियों और प्रधानमंत्री कार्यालय से अपील की है कि वह 5 अगस्त को राम मंदिर के स्थापना समारोह के लिए आमंत्रितों की सूची से मेरा नाम हटा लें'. उन्होंने कहा कि 'इस दौरान वह सरयू तट पर ही रहेंगी और कार्यक्रम समाप्त होने के बाद रामलला के दर्शन करने जाएंगी.
-
मै भोपाल से आज रवाना होऊंगी । कल शाम अयोध्या पहुँचने तक मेरी किसी संक्रमित व्यक्ति से मुलाकात हो सकती हैं ऐसी स्थिति में जहाँ @narendramodi और सेकडो लोग उपस्थित हो मै उस स्थान से दूरी रखूँगी । तथा @narendramodi और सभी समूह के चले जाने के बाद ही मै रामलला के दर्शन करने पहुँचूँगी।
— Uma Bharti (@umasribharti) August 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मै भोपाल से आज रवाना होऊंगी । कल शाम अयोध्या पहुँचने तक मेरी किसी संक्रमित व्यक्ति से मुलाकात हो सकती हैं ऐसी स्थिति में जहाँ @narendramodi और सेकडो लोग उपस्थित हो मै उस स्थान से दूरी रखूँगी । तथा @narendramodi और सभी समूह के चले जाने के बाद ही मै रामलला के दर्शन करने पहुँचूँगी।
— Uma Bharti (@umasribharti) August 3, 2020मै भोपाल से आज रवाना होऊंगी । कल शाम अयोध्या पहुँचने तक मेरी किसी संक्रमित व्यक्ति से मुलाकात हो सकती हैं ऐसी स्थिति में जहाँ @narendramodi और सेकडो लोग उपस्थित हो मै उस स्थान से दूरी रखूँगी । तथा @narendramodi और सभी समूह के चले जाने के बाद ही मै रामलला के दर्शन करने पहुँचूँगी।
— Uma Bharti (@umasribharti) August 3, 2020
उमा भारती ने कहा कि वह आज भोपाल से रवाना हो जाएंगी, लेकिन दर्शन के लिए अयोध्या नहीं जाएंगी. क्योंकि वहां सैंकड़ों लोग मौजूद होंगे और वह किसी भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आ सकती हैं. इसीलिए वह उस स्थान से पूजन होने के बाद तक दूरी बनाकर रहेंगी.
-
यह सूचना मैंने अयोध्या में रामजन्मभूमिन्यास के वरिष्ठ अधिकारी और @PMOIndia को भेज दी है की माननीय @narendramodi के शिलान्यास कार्यक्रम के समय उपस्थित समूह के सूची में से मेरा नाम अलग कर दे ।
— Uma Bharti (@umasribharti) August 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">यह सूचना मैंने अयोध्या में रामजन्मभूमिन्यास के वरिष्ठ अधिकारी और @PMOIndia को भेज दी है की माननीय @narendramodi के शिलान्यास कार्यक्रम के समय उपस्थित समूह के सूची में से मेरा नाम अलग कर दे ।
— Uma Bharti (@umasribharti) August 3, 2020यह सूचना मैंने अयोध्या में रामजन्मभूमिन्यास के वरिष्ठ अधिकारी और @PMOIndia को भेज दी है की माननीय @narendramodi के शिलान्यास कार्यक्रम के समय उपस्थित समूह के सूची में से मेरा नाम अलग कर दे ।
— Uma Bharti (@umasribharti) August 3, 2020