लखनऊ: भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी 18 करोड़ सदस्यों वाली पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे हैं. वह सिर्फ देश के नेता नहीं थे, बल्कि विचार थे. दुनिया के अंदर उनका अलग व्यक्तित्व रहा है और उनके सामने कितनी भी बड़ी समस्या आई हो उन्होंने कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया.
वाजपेयी की द्वितीय पुण्यतिथि पर आयोजन
बीकेटी नगर पंचायत कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की द्वितीय पुण्यतिथि पर आयोजन किया गया. इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह और नगर पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह गप्पू ने उनकी फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद महाराणा प्रताप सेना के सौजन्य से रुदही वार्ड में पूर्व प्रधानमंत्री के नाम से खोले गए अटल आश्रम का उद्घाटन किया गया. इस कार्यक्रम का संचालन महाराणा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजवर्धन सिंह परमार ने किया.
अटलजी का था अलग व्यक्तित्व
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि अटलजी सिर्फ देश के नेता नहीं थे, बल्कि दुनिया के अंदर उनका अलग व्यक्तित्व रहा है. दुनिया को पता नहीं चल पाया उन्होंने पोखरण में परमाणु का परीक्षण कर देश को मजबूती दी. कार्यक्रम में सभासद रंजीत सिंह सिंटू, किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष रवि प्रकाश तिवारी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय संगठन मंत्री शिवतेज त्रिपाठी और संजीव शर्मा उपस्थित रहे.