लखनऊ: डोर टू डोर चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत के अवसर पर भाजपा में शामिल होने वाली महिला नेताओं का एक कार्यक्रम के माध्यम से स्वागत किया गया. इस अवसर पर सपा छोड़कर भाजपा में आने वाली मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू अपर्णा यादव ने कहा कि प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने मुझे पार्टी ज्वाईन करने का मौका दिया. उन्होंने कहा कि वे बीजेपी को राष्ट्रवाद की वजह से चुना है. बीजेपी देश को बचाने वाली पार्टी है. नए भारत के निर्माण में पीएम मोदी और सीएम योगी के साथ आगे बढ़ना चाहती हूं. हमें राष्ट्र को बचाना है तो फिर से बीजेपी को लाना होगा.
अपर्णा यादव ने कहा कि विचार आगे चलता है, उसके पीछे मनुष्य चलता है. उन्होंने कहा कि जब आपका मन स्थिर ना हो तो कौन दिशा दे सकता है तो विचार औषधि ही नई दिशा दे सकता. मुझे नये भारत में रंग भरने का अवसर मिला है.
इसके साथ ही कांग्रेस की पोस्टर गर्ल रहीं प्रियंका मौर्या ने कहा कि बीजेपी परिवार का हिस्सा होकर वे खुशी है. राष्ट्र हित और समाज हित के लिए कार्य करेंगे.
इसे भी पढ़ेंः अपर्णा यादव Exclusive : मोदी सरकार से क्या हैं उनकी उम्मीदें, खुलकर रखी राय
रायबरेली से कांग्रेस की सदर विधायक रहीं और अब भाजपा में शामिल अदिती सिंह ने कहा कि रायबरेली सदर से चुनाव लड़ने जा रही हूं, मैं भाजपा की रीतियों और नीतियों से प्रभावित हूं. केन्द्र और प्रदेश सरकार की योजनाएं महिलाओं के लिए हैं और महिलाओं को बहुत फायदा मिला है. उन्होंने कहा कि सरकार में महिलाओं को काफी सम्मान दिया गया है.
बीजेपी प्रदेश मुख्यालय (BJP State Headquarters) में कार्यक्रम के बाद लाल बाग स्थित टी-स्टॉल के पास डोर टू डोर प्रचार अभियान के अंतर्गत सभी महिला नेताओं ने लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की. उन लोगों ने कहा कि भाजपा ही देश और प्रदेश का विकास कर सकती है. इस अवसर पर भाजपा की प्रदेश मंत्री अर्चना मिश्रा, अपर्णा यादव, अदिती सिंह और महापौर संयुक्ता भाटिया मुख्य रुप से उपस्थित थीं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप