ETV Bharat / state

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बीजेपी सक्रिय, सांसद से लेकर विधायकों तक से लिए जा रहे हैं फीडबैक - यूपी विधानसभा चुनाव 2022

साल 2022 में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार और संगठन सब पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रहे हैं. सक्रिय होना भी स्वाभाविक ही है. महज कुछ ही महीने में उत्तर प्रदेश जैसे सबसे बड़े राज्य में विधानसभा चुनाव जो होने हैं.

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बीजेपी सक्रिय
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बीजेपी सक्रिय
author img

By

Published : Oct 10, 2021, 5:33 PM IST

लखनऊः 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की सरकार और संगठन सब पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रहे हैं. कुछ ही महीने बाद उत्तर प्रदेश जैसे सबसे बड़े राज्य के विधानसभा चुनाव जो होने हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में किसानों के साथ हुई घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार और संगठन डैमेज कंट्रोल को लेकर भी चिंतित है.

यही वजह है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन और सरकार के स्तर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद डैमेज कंट्रोल में लगे हुए हैं. बीजेपी के सभी क्षेत्रों के सांसद और विधायकों के साथ बैठक आयोजित करके उनसे क्षेत्र की समस्याओं को जानने समझने की कोशिश हो रही है. इसके साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने और जन सरोकार से जुड़ने को लेकर चर्चा की जा रही है. बीजेपी नेतृत्व लखीमपुर खीरी घटना के बाद अंदर खाने से पार्टी के सांसद और विधायकों से फीडबैक भी ले रहा है कि इस घटना का चुनाव पर कोई असर पड़ेगा या नहीं. किसानों की नाराजगी को लेकर भी फीडबैक लेने की कोशिश की जा रही है.

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बीजेपी सक्रिय

भारतीय जनता पार्टी के सांसद और विधायकों के साथ आयोजित हो रही बैठकों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव के स्तर पर दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि सरकार के स्तर पर तमाम काम हुए और इन कामों को जनता तक पहुंचाने को लेकर ठीक ढंग से जन-जन के बीच संपर्क और संवाद के कार्यक्रम करने हैं. बीजेपी सरकार को लेकर जनता के बीच विश्वास का माहौल है और विश्वास का वातावरण बना हुआ है. ये हम सब की बड़ी उपलब्धि है. इसके अलावा पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच आपसी समन्वय और संवाद को बेहतर करने को लेकर भी इन बैठकों में दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं. पार्टी नेताओं की तरफ से सांसद और विधायकों को कहा जा रहा है कि संगठन स्तर पर सबकी नजर रखी जा रही है. विधायकों के टिकट को लेकर भी कहा गया है कि जिला स्तर पर क्षेत्र स्तर पर जो फीडबैक आएगा, उसके आधार पर काम होगा. सभी को सरकार और संगठन के अनुरूप काम करने हैं. सकारात्मक भाव और बेहतर समन्वय के साथ टीम वर्क करते हुए चुनाव में अच्छे परिणाम लाए जाने को लेकर भी बात कही जा रही है.

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बीजेपी सक्रिय
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बीजेपी सक्रिय

इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी द्वारा डेढ़ करोड़ बनाए जाने वाले नए सदस्यों को लेकर भी निचले स्तर पर अभियान चलाने की बात कही जा रही है. यह संगठन और सरकार दोनों ही स्तर पर चुनावी तैयारियां और उसका फायदा चुनाव में हो सके, उसको देखते हुए काम किया जाए. यही नहीं जो कुछ घटनाएं घटित हो रही हैं, उसको लेकर सरकार के स्तर पर कार्रवाई करते हुए जनता को यह संदेश देने की कोशिश है कि सरकार बिना किसी भेदभाव के काम कर रही है.

इसे भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी हिंसा के आरोपी आशीष मिश्रा को भेजा गया जेल, कल होगी सुनवाई

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हीरो वाजपेयी कहते हैं कि पार्टी सांसदों विधायकों की बैठक हो रही है. क्षेत्र स्तर पर क्या काम हुए हैं और क्या काम करने हैं उसको लेकर फीडबैक लिया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी में बैठक एक सतत प्रक्रिया है. लखीमपुर खीरी घटना के बाद ये बैठक करके डैमेज कंट्रोल की कवायद हो रही है. ऐसा नहीं है कि बीजेपी हमेशा अपने संगठन और सरकार के माध्यम से काम करती है. जहां जो जरूरी होता है, उसके मुताबिक काम किये जाते हैं. लखीमपुर खीरी घटना को लेकर इन बैठकों का कोई मतलब नहीं है. ये सब एक सतत प्रक्रिया के तहत बैठक हो रही है.

लखनऊः 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की सरकार और संगठन सब पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रहे हैं. कुछ ही महीने बाद उत्तर प्रदेश जैसे सबसे बड़े राज्य के विधानसभा चुनाव जो होने हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में किसानों के साथ हुई घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार और संगठन डैमेज कंट्रोल को लेकर भी चिंतित है.

यही वजह है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन और सरकार के स्तर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद डैमेज कंट्रोल में लगे हुए हैं. बीजेपी के सभी क्षेत्रों के सांसद और विधायकों के साथ बैठक आयोजित करके उनसे क्षेत्र की समस्याओं को जानने समझने की कोशिश हो रही है. इसके साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने और जन सरोकार से जुड़ने को लेकर चर्चा की जा रही है. बीजेपी नेतृत्व लखीमपुर खीरी घटना के बाद अंदर खाने से पार्टी के सांसद और विधायकों से फीडबैक भी ले रहा है कि इस घटना का चुनाव पर कोई असर पड़ेगा या नहीं. किसानों की नाराजगी को लेकर भी फीडबैक लेने की कोशिश की जा रही है.

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बीजेपी सक्रिय

भारतीय जनता पार्टी के सांसद और विधायकों के साथ आयोजित हो रही बैठकों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव के स्तर पर दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि सरकार के स्तर पर तमाम काम हुए और इन कामों को जनता तक पहुंचाने को लेकर ठीक ढंग से जन-जन के बीच संपर्क और संवाद के कार्यक्रम करने हैं. बीजेपी सरकार को लेकर जनता के बीच विश्वास का माहौल है और विश्वास का वातावरण बना हुआ है. ये हम सब की बड़ी उपलब्धि है. इसके अलावा पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच आपसी समन्वय और संवाद को बेहतर करने को लेकर भी इन बैठकों में दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं. पार्टी नेताओं की तरफ से सांसद और विधायकों को कहा जा रहा है कि संगठन स्तर पर सबकी नजर रखी जा रही है. विधायकों के टिकट को लेकर भी कहा गया है कि जिला स्तर पर क्षेत्र स्तर पर जो फीडबैक आएगा, उसके आधार पर काम होगा. सभी को सरकार और संगठन के अनुरूप काम करने हैं. सकारात्मक भाव और बेहतर समन्वय के साथ टीम वर्क करते हुए चुनाव में अच्छे परिणाम लाए जाने को लेकर भी बात कही जा रही है.

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बीजेपी सक्रिय
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बीजेपी सक्रिय

इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी द्वारा डेढ़ करोड़ बनाए जाने वाले नए सदस्यों को लेकर भी निचले स्तर पर अभियान चलाने की बात कही जा रही है. यह संगठन और सरकार दोनों ही स्तर पर चुनावी तैयारियां और उसका फायदा चुनाव में हो सके, उसको देखते हुए काम किया जाए. यही नहीं जो कुछ घटनाएं घटित हो रही हैं, उसको लेकर सरकार के स्तर पर कार्रवाई करते हुए जनता को यह संदेश देने की कोशिश है कि सरकार बिना किसी भेदभाव के काम कर रही है.

इसे भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी हिंसा के आरोपी आशीष मिश्रा को भेजा गया जेल, कल होगी सुनवाई

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हीरो वाजपेयी कहते हैं कि पार्टी सांसदों विधायकों की बैठक हो रही है. क्षेत्र स्तर पर क्या काम हुए हैं और क्या काम करने हैं उसको लेकर फीडबैक लिया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी में बैठक एक सतत प्रक्रिया है. लखीमपुर खीरी घटना के बाद ये बैठक करके डैमेज कंट्रोल की कवायद हो रही है. ऐसा नहीं है कि बीजेपी हमेशा अपने संगठन और सरकार के माध्यम से काम करती है. जहां जो जरूरी होता है, उसके मुताबिक काम किये जाते हैं. लखीमपुर खीरी घटना को लेकर इन बैठकों का कोई मतलब नहीं है. ये सब एक सतत प्रक्रिया के तहत बैठक हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.