लखनऊ: यूपी भाजपा मुख्यालय पर सोमवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें मीडिया को दूर रखा गया. सूत्रों के अनुसार इस महत्वपूर्ण कार्यशाला में भाजपा नेताओं और पार्टी की मीडिया टीम के सभी लोगों को सख्त हिदायत दी गई कि सुप्रीम कोर्ट के आने वाले राम मंदिर के फैसले को लेकर संवेदनशील रहें.
साथ ही कहा कि कोर्ट के फैसले पर किसी भी तरह की बयानबाजी न हो, जिससे किसी को असहज महसूस न हो और पार्टी की मुश्किलें न बढ़ें. वहीं प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक ने बैठक का संचालन किया.
भाजपा नेताओं और मीडिया को दी गई सख्त चेतावनी
कार्यशाला में राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह ने कहा कि 2 अक्टूबर से प्लास्टिक मुक्त भारत और स्वच्छ भारत अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिए भाजपा ने प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में 150 किलोमीटर पदयात्रा करते हुए आमजन से संवाद स्थापित किया. साथ ही पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता अनुच्छेद 370 और 35ए की वास्तविकता लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहा है.
इसे भी पढ़ें:- UPPCL में PF घोटलाः चार दिन बाद है बेटी की शादी, टूट गया पिता का सपना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जी के अदम्य साहस और दृढ़ राजनीतिक इच्छा शक्ति ने अनुच्छेद 370 और 35ए को समाप्त करके वह कर दिखाया, जिसकी इस देश को पिछले 70 वर्षो से प्रतीक्षा थी. आज पर्यावरण संरक्षण के जनसरोकार से आमजन जुड़ रहे हैं. आगामी कार्यक्रमों के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को और अधिक ऊर्जा के साथ लोगों तक पहुंचना है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि एक कार्यकर्ता के रूप में भाजपा कार्यकर्ता परिश्रम की पराकाष्ठा पार करता है. मुंह में शक्कर, पैर में चक्कर, सिर पर बर्फ और सीने में आग लेकर ही कोई भाजपा कार्यकर्ता बनता है.
प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल ने कहा कि गांधी संकल्प यात्रा के माध्यम से जनता के साथ संवाद का क्रम जारी है. सांसदों के साथ बड़ी मात्रा में स्थानीय जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता जनता के बीच हैं और लोगों तक स्वच्छता के साथ ही प्लास्टिक के बहिष्कार और जल संरक्षण का संदेश पहुंचा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: डेंगू के मिले 36 नए मरीज, लार्वा मिलने पर 31 को नोटिस