लखनऊः लोकसभा उपचुनाव में इस बार चुनाव परिणाम बेहद चौंकाने वाले रहे. आजम खान के गढ़ रामपुर की सीट आखिर भाजपा ने छीन ली. यहां से भाजपा के घनश्याम लोधी जीत दर्ज करने में कामयाब रहे. उन्होंने यह जीत 42192 वोटों के अंतर से दर्ज की है. वहीं, आजमगढ़ में भाजपा के दिनेश लाल यादव निरहुआ ने 8679 वोटों से जीत दर्ज की है.
रामपुर और आजमगढ़ में सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होते ही भाजपा और सपा में कांटे की लड़ाई शुरू हो गई थी. आजमगढ़ में मतगणना की शुरुआत में सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने बढ़त बनाई थी. वहीं, रामपुर से सपा के प्रत्याशी आसिम रजा ने भी शुरुआत में बढ़त बनाई. इसके बाद जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ी बढ़त का अंतर घटता गया और दोनों ही सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी आगे हो गए. दोपहर दो बजे तक रामपुर में भाजपा के प्रत्याशी घनश्याम लोधी की बढ़त 34,232 वोटों की हो गई. उस वक्त घनश्याम लोधी को 3,52,674 वोट मिले थे, और सपा के आसिम रजा 3,18,442 वोट पाकर दूसरे स्थान पर चल रहे थे.
अंत में भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी ने 42,192 वोट से जीत हासिल की. कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख और पैक्स फेड के चेयरमैन सूर्य प्रकाश पाल ने उन्हें बधाई दी. नवीन मंडी में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जीत का प्रमाण पत्र भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी को दिया. इस मौके पर घनश्याम सिंह लोधी ने कहा कि मैं आज सांसद नहीं बना हूं बल्कि आज रामपुर का एक-एक कार्यकर्ता सांसद बना है.
हमें हिंदू, मुस्लिम, सिख व ईसाई जाति का वोट मिला है. घनश्याम सिंह लोधी ने कहा मैं कार्यकर्ताओं व जनता को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहूंगा. वहीं, कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि जनता व कार्यकर्ताओं ने चुनाव लड़ाया था, उन सबका धन्यवाद करूंगा. केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद देना चाहूंगा.
-
रामपुर लोक सभा सीट पर उप चुनाव में मिली विजय आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के यशस्वी नेतृत्व में जन-कल्याणकारी नीतियों पर डबल इंजन की भाजपा सरकार के प्रति आमजन के विश्वास की मुहर है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">रामपुर लोक सभा सीट पर उप चुनाव में मिली विजय आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के यशस्वी नेतृत्व में जन-कल्याणकारी नीतियों पर डबल इंजन की भाजपा सरकार के प्रति आमजन के विश्वास की मुहर है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 26, 2022रामपुर लोक सभा सीट पर उप चुनाव में मिली विजय आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के यशस्वी नेतृत्व में जन-कल्याणकारी नीतियों पर डबल इंजन की भाजपा सरकार के प्रति आमजन के विश्वास की मुहर है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 26, 2022
वहीं, आजमगढ़ में दोपहर 2:30 बजे तक भाजपा प्रत्याशी निरहुआ की बढ़त का अंतर 14,712 वोटों का हो गया था. आजमगढ़ से बसपा प्रत्यााशी गुड्डू जमाली तीसरे स्थान पर रहे. वह मतगणना स्थल से काफी पहले बाहर निकल आए. शाम को निरहुआ ने 8679 वोटों से जीत दर्ज कर दी. इसी के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने जीत की बधाई देनी शुरू कर दी.
-
भाजपा के गढ़…रामपुर और आजमगढ़!
— Swatantra Dev Singh (@swatantrabjp) June 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आज के उप-चुनाव के परिणाम ने माननीय मोदी जी और माननीय योगी जी के कुशल नेतृत्व पर मुहर लगाई है। मैं इस ऐतिहासिक विजय के लिए जनता-जनार्दन का आभार व्यक्त करता हूं एवं परिश्रमी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं।
">भाजपा के गढ़…रामपुर और आजमगढ़!
— Swatantra Dev Singh (@swatantrabjp) June 26, 2022
आज के उप-चुनाव के परिणाम ने माननीय मोदी जी और माननीय योगी जी के कुशल नेतृत्व पर मुहर लगाई है। मैं इस ऐतिहासिक विजय के लिए जनता-जनार्दन का आभार व्यक्त करता हूं एवं परिश्रमी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं।भाजपा के गढ़…रामपुर और आजमगढ़!
— Swatantra Dev Singh (@swatantrabjp) June 26, 2022
आज के उप-चुनाव के परिणाम ने माननीय मोदी जी और माननीय योगी जी के कुशल नेतृत्व पर मुहर लगाई है। मैं इस ऐतिहासिक विजय के लिए जनता-जनार्दन का आभार व्यक्त करता हूं एवं परिश्रमी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं।
इस मौके पर निरहुआ ने कहा कि विरोधियों को जनता ने जवाब दे दिया है. अब हम जनता की सेवा करेंगे. डबल इंजन की सरकार देशभर में अच्छा काम कर रही है. आजमगढ़ ने भी इसी से प्रभावित होकर कमल खिलाया है. विकास की उम्मीद पर यहां पर कमल खिला है जिस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. साथ ही यह भी कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास जाएंगे और विकास के लिए जो बन पड़ेगा वह करेंगे. आजमगढ़ में सांसद निवास होने की बात पर उन्होंने कहा कि 100% आजमगढ़ में ही निवास होगा. यहां उनकी मौसी, बुआ व बहन के घर हैं. उनका बचपन यही बीता है. साथी कलाकार भी आजमगढ़ से ही हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप