लखनऊ: बीजेपी के महामंत्री संगठन सुनील बंसल के जन्मदिन पर प्रदेशभर से आए कार्यकर्ताओं ने सुनील बंसल का जन्मदिन मनाया. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने सुनील बंसल के दीर्घायु होने की कामना की.
शनिवार को यूपी बीजेपी मुख्यालय पर महामंत्री संगठन सुनील बंसल का जन्मदिन मनाया गया. खास बात यह रही कि यूपी बीजेपी मुख्यालय पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बंटुकों के साथ सुनील बंसल का जन्मदिन मनाया और वैदिक मंत्रोचार के साथ उनका अभिनंदन किया. प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल के जन्मदिन की बधाई देने के लिए योगी सरकार के कई मंत्री भी यूपी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे.
कार्यकर्ताओं ने ली सेल्फी
इस अवसर पर सुनील बंसल के साथ कार्यकर्ताओं ने खूब सेल्फी ली. महामंत्री सुनील बंसल ने बधाई देने वालों का आभार भी जताया. युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश, प्रदेश महामंत्री हर्षवर्धन सहित काफी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ सुनील बंसल का स्वागत किया.
जन्मदिन की बधाई देने वालों में योगी सरकार के मंत्री आशुतोष टंडन, उपेंद्र तिवारी, यूपी बीजेपी के प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी, हरीश चंद्र श्रीवास्तव, समीर सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, नवीन श्रीवास्तव सहित काफी संख्या में पार्टी के नेता, कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने सुनील बंसल को बधाई दी.