ETV Bharat / state

भाजपा का चुनावी नारा 'सोच ईमानदार, काम दमदार', क्या लगाएगा चुनावी बेड़ा पार - उत्तर प्रदेश चुनाव 2022

'सोच ईमानदार, काम दमदार' नारे के साथ भाजपा अपनी उपलब्धियां गिनाएगी. भाजपा यह नारे लिखे हजारों होर्डिंग्स राज्य में लगाएगी. राजधानी में इस नारे से संबंधित सैकड़ों होर्डिंग्स लगाये जा चुके हैं.

भाजपा का चुनावी नारा
भाजपा का चुनावी नारा
author img

By

Published : Nov 16, 2021, 6:19 PM IST

लखनऊ : 'सोच ईमानदार, काम दमदार' (Soch Imandar Kaam Damdar) भाजपा (BJP) इस नारे के जरिए अपनी उलब्धियां गिनाएगी. इस नारे से जुड़े हजारों होर्डिंग्स उत्तर प्रदेश में लगने शुरू हो गये हैं. इनमें भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं जा रही हैं. टीकाकरण, किसानों के फायदे, कानून-व्यवस्था, सरकारी नौकरियां और ऐसे ही अन्य मुद्दों पर ये होर्डिंग तैयार करवाये गये हैं.

भाजपा का चुनावी नारा

राजधानी में इस नारे से संबंधित सैकड़ों होर्डिंग्स लग चुके हैं. इन होर्डिंग्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की तस्वीरों के साथ सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. इसमें प्रदेश में पांच अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, अनेक शहरों में मेट्रो प्रोजेक्ट, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (Purvanchal Expressway), खनन और आबकारी के जरिए अधिक राजस्व की वसूली, अयोध्या का विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून-व्यवस्था में आ रहे सुधार और सरकार की अन्य कामयाबियों को दर्ज किया गया है.



'सोच ईमानदार, काम दमदार' (Soch Imandar Kaam Damdar) भाजपा का एक महत्वपूर्ण प्रचार अभियान है, जिसके जरिए भाजपा जमीन पर उतरकर सरकार के कामों को लोगों तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है. इसके अलावा पार्टी सोशल मीडिया पर 'फर्क साफ है' (Fark Saaf Hai) नाम से एक और अभियान चला रही है. इसमें भाजपा की वर्तमान और विपक्षी दलों की पूर्ववर्ती सरकारों के अंतर को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर गिनाया जा रहा है. वह अभियान काफी सफल रहा, जिसके बाद पार्टी अब 'सोच ईमानदार, काम दमदार' अभियान को जमीन पर उतरकर संचालित कर रही है.

इसे भी पढ़ें - UP Election 2022 : नवंबर के अंतिम सप्ताह में जारी हो सकती है बसपा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट


भाजपा के प्रवक्ता आलोक अवस्थी इस बारे में बताते हैं कि हम वही इन होर्डिंग के जरिये बता रहे हैं जो हमने किया है. हमने तीन हजार करोड़ रुपये की कम लागत में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निर्माण किया. आबकारी हो या खनन विभाग हमने अधिक राजस्व प्राप्त किया. हमने 1.80 करोड़ विद्यार्थियों के अभिभावकों के एकाउंट में 1100 करोड़ रुपये सीधे दिये, जिससे वे अपनी पढ़ाई का सामान खरीद सकें. इसके अलावा काम दमदार से मतलब है कि हमारे पास योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे दमदार नेता हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : 'सोच ईमानदार, काम दमदार' (Soch Imandar Kaam Damdar) भाजपा (BJP) इस नारे के जरिए अपनी उलब्धियां गिनाएगी. इस नारे से जुड़े हजारों होर्डिंग्स उत्तर प्रदेश में लगने शुरू हो गये हैं. इनमें भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं जा रही हैं. टीकाकरण, किसानों के फायदे, कानून-व्यवस्था, सरकारी नौकरियां और ऐसे ही अन्य मुद्दों पर ये होर्डिंग तैयार करवाये गये हैं.

भाजपा का चुनावी नारा

राजधानी में इस नारे से संबंधित सैकड़ों होर्डिंग्स लग चुके हैं. इन होर्डिंग्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की तस्वीरों के साथ सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. इसमें प्रदेश में पांच अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, अनेक शहरों में मेट्रो प्रोजेक्ट, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (Purvanchal Expressway), खनन और आबकारी के जरिए अधिक राजस्व की वसूली, अयोध्या का विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून-व्यवस्था में आ रहे सुधार और सरकार की अन्य कामयाबियों को दर्ज किया गया है.



'सोच ईमानदार, काम दमदार' (Soch Imandar Kaam Damdar) भाजपा का एक महत्वपूर्ण प्रचार अभियान है, जिसके जरिए भाजपा जमीन पर उतरकर सरकार के कामों को लोगों तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है. इसके अलावा पार्टी सोशल मीडिया पर 'फर्क साफ है' (Fark Saaf Hai) नाम से एक और अभियान चला रही है. इसमें भाजपा की वर्तमान और विपक्षी दलों की पूर्ववर्ती सरकारों के अंतर को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर गिनाया जा रहा है. वह अभियान काफी सफल रहा, जिसके बाद पार्टी अब 'सोच ईमानदार, काम दमदार' अभियान को जमीन पर उतरकर संचालित कर रही है.

इसे भी पढ़ें - UP Election 2022 : नवंबर के अंतिम सप्ताह में जारी हो सकती है बसपा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट


भाजपा के प्रवक्ता आलोक अवस्थी इस बारे में बताते हैं कि हम वही इन होर्डिंग के जरिये बता रहे हैं जो हमने किया है. हमने तीन हजार करोड़ रुपये की कम लागत में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निर्माण किया. आबकारी हो या खनन विभाग हमने अधिक राजस्व प्राप्त किया. हमने 1.80 करोड़ विद्यार्थियों के अभिभावकों के एकाउंट में 1100 करोड़ रुपये सीधे दिये, जिससे वे अपनी पढ़ाई का सामान खरीद सकें. इसके अलावा काम दमदार से मतलब है कि हमारे पास योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे दमदार नेता हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.