लखनऊ: यूपी में प्रत्याशियों के चयन को लेकर आज दिल्ली में पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के नेतृत्व में अहम बैठक होनी है. जिसमें शामिल होने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली बीजेपी कार्यालय पहुंच चुके हैं. वहीं, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, महामंत्री संगठन सुनील बंसल और प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह मौजूद रहेंगे. बैठक में शामिल होने के लिए पार्टी के ज्यादातर नेता सोमवार को ही दिल्ली पहुंच गए थे. बता दें कि विधानसभा चुनाव में पहले और दूसरे चरण के प्रत्याशी चयन के लिए आज दिल्ली में भाजपा की बैठक होनी है. बैठक में यूपी भाजपा की ओर से तैयार प्रत्याशियों के पैनल पर मंथन के बाद उम्मीदवारों के नाम तय किए जाएंगे.
पार्टी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में होने वाली बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ.दिनेश शर्मा, महामंत्री संगठन सुनील बंसल और प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह मौजूद रहेंगे. पार्टी सूत्रों की मानें तो भाजपा विधानसभा चुनाव में खराब छवि वाले मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं देगी.
भाजपा अबकी मैदान में जिताऊ व टिकाऊ उम्मीदवारों पर ही दांव खेलेगी. सोमवार को पार्टी की चुनाव समिति की पहली बैठक में प्रत्याशी चयन पर मंथन किया गया. पहले व दूसरे चरण के कुछ प्रत्याशियों की सूची इसी सप्ताह जारी की जाएगी. उधर, दिल्ली में आज होने वाली पार्टी की बैठक में यूपी के प्रत्याशी चयन को लेकर निर्णय लिए जाएंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप