लखनऊ: इंदिरा नगर स्थित नगर निगम के जोन सात कार्यालय का भाजपा पार्षद भृगनाथ शुक्ला ने प्रदर्शन किया. उनका आरोप था कि डयूटी के दौरान धूम्रपान करने व कार्यालय आ रहे आगंतुक धुएं से बीमार हो रहे हैं. बाबू जगजीवन राम वार्ड से पार्षद भृगनाथ शुक्ला ने महापौर संयुक्ता भाटिया समेत नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी को पत्र लिख जोन सात के अभियंत्रण विभाग में तैनात नगर अभियन्ता सुधीर कन्नौजिया व अवर अभियन्ता अरुण कुमार मेहता के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.
पत्र में पार्षद भृगनाथ शुक्ला ने कहा है कि नगर निगम जोन सात के नगर अभियन्ता, अवर अभियंता समेत अन्य अधिकारी कार्यालय में बैठ लगातार धूम्रपान करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि राजधानी ही नहीं, पूरा उत्तर प्रदेश और देश कोरोना संक्रमण जैसे गंभीर संक्रमण से जूझ रहा है. ऐसे में नगर निगम अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. गंभीर बीमारियों को लगातार दावत दी जा रही है.
पार्षद ने मांग की है कि ऐसे अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई कर उक्त जोन से स्थान्तरित कर दिया जाए. जिससे नगर निगम प्रशासन ही नहीं, प्रदेश सरकार की भी खराब हो रही साख को बचाया जा सके.