ETV Bharat / state

BJP पार्षद ने धूम्रपान के विरोध में नगर निगम के जोनल कार्यालय पर किया प्रदर्शन

भाजपा पार्षद ने नगर निगम के जोनल कार्यालय में धूम्रपान को लेकर महापौर और नगर आयुक्त को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने नगर अभियंता और अवर अभियंता के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है. पार्षद ने जोनल कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन भी किया.

lucknow municipal corporation
लखनऊ नगर निगम.
author img

By

Published : Nov 21, 2020, 5:24 AM IST

लखनऊ: इंदिरा नगर स्थित नगर निगम के जोन सात कार्यालय का भाजपा पार्षद भृगनाथ शुक्ला ने प्रदर्शन किया. उनका आरोप था कि डयूटी के दौरान धूम्रपान करने व कार्यालय आ रहे आगंतुक धुएं से बीमार हो रहे हैं. बाबू जगजीवन राम वार्ड से पार्षद भृगनाथ शुक्ला ने महापौर संयुक्ता भाटिया समेत नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी को पत्र लिख जोन सात के अभियंत्रण विभाग में तैनात नगर अभियन्ता सुधीर कन्नौजिया व अवर अभियन्ता अरुण कुमार मेहता के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.

पत्र में पार्षद भृगनाथ शुक्ला ने कहा है कि नगर निगम जोन सात के नगर अभियन्ता, अवर अभियंता समेत अन्य अधिकारी कार्यालय में बैठ लगातार धूम्रपान करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि राजधानी ही नहीं, पूरा उत्तर प्रदेश और देश कोरोना संक्रमण जैसे गंभीर संक्रमण से जूझ रहा है. ऐसे में नगर निगम अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. गंभीर बीमारियों को लगातार दावत दी जा रही है.

पार्षद ने मांग की है कि ऐसे अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई कर उक्त जोन से स्थान्तरित कर दिया जाए. जिससे नगर निगम प्रशासन ही नहीं, प्रदेश सरकार की भी खराब हो रही साख को बचाया जा सके.

लखनऊ: इंदिरा नगर स्थित नगर निगम के जोन सात कार्यालय का भाजपा पार्षद भृगनाथ शुक्ला ने प्रदर्शन किया. उनका आरोप था कि डयूटी के दौरान धूम्रपान करने व कार्यालय आ रहे आगंतुक धुएं से बीमार हो रहे हैं. बाबू जगजीवन राम वार्ड से पार्षद भृगनाथ शुक्ला ने महापौर संयुक्ता भाटिया समेत नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी को पत्र लिख जोन सात के अभियंत्रण विभाग में तैनात नगर अभियन्ता सुधीर कन्नौजिया व अवर अभियन्ता अरुण कुमार मेहता के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.

पत्र में पार्षद भृगनाथ शुक्ला ने कहा है कि नगर निगम जोन सात के नगर अभियन्ता, अवर अभियंता समेत अन्य अधिकारी कार्यालय में बैठ लगातार धूम्रपान करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि राजधानी ही नहीं, पूरा उत्तर प्रदेश और देश कोरोना संक्रमण जैसे गंभीर संक्रमण से जूझ रहा है. ऐसे में नगर निगम अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. गंभीर बीमारियों को लगातार दावत दी जा रही है.

पार्षद ने मांग की है कि ऐसे अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई कर उक्त जोन से स्थान्तरित कर दिया जाए. जिससे नगर निगम प्रशासन ही नहीं, प्रदेश सरकार की भी खराब हो रही साख को बचाया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.