लखनऊ : भाजपा के दूसरे चरण के उम्मीदवारों को लेकर शुक्रवार को भाजपा कोर कमेटी की बैठक होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास 5 कालिदास मार्ग पर यह बैठक होगी. बैठक सीएम योगी की अध्यक्षता में होगी. बैठक में दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक सहित प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिंह और प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह भी मौजूद रहेंगे. राष्ट्रीय प्रभारी राधा मोहन दास भी मौजूद रहेंगे. कोर कमेटी की बैठक में पैनल की लिस्ट पर अंतिम मुहर लगेगी. शनिवार को दिल्ली से फाइनल लिस्ट पर मुहर लगने के बाद प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया जाएगा.
भारतीय जनता पार्टी ने पहले चरण के टिकट भी इसी तरह से घोषित किए थे. अभी दूसरे चरण के टिकट बाकी हैं. दूसरे चरण का चुनाव 11 मई को होगा, जबकि पहले चरण के लिए चुनाव 4 मई को आयोजित किए जाएंगे. निकाय चुनाव का परिणाम 13 मई को आएगा. कोर कमेटी की बैठक में अलग-अलग क्षेत्रों और महानगरों से भेजे गए टिकटों के पैनल पर चर्चा की जाएगी. जिसके आधार पर पार्टी अगले प्रत्याशियों का चयन करेगी.
भारतीय जनता पार्टी निकाय चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए लगातार कोशिशें कर रही है. जिसमें टिकट बंटवारे का महत्वपूर्ण स्थान है. टिकट बंटवारे को लेकर कहीं-कहीं विद्रोह की स्थिति है. इस को संभालने का भाजपा प्रयास कर रही है. भाजपा का लक्ष्य है कि निकाय चुनाव में सभी नगर निगमों के महापौर और बाकी 80 फ़ीसदी सीटों पर कब्जा किया जाए. जिसको लेकर हर संभव प्रयास किया जा रहा है.