लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने उपचुनाव के प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. 11 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 10 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं प्रतापगढ़ सीट सहयोगी दल अपना दल के खाते में दी गई है.
भारतीय जनता पार्टी ने लखनऊ कैंट सीट पर पार्टी के वरिष्ठ नेता क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश तिवारी को उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं जलालपुर सीट पर राजेश सिंह, गोविंद नगर सीट पर सुरेंद्र मैथानी, घोसी सीट पर विजय राजभर, जैदपुर सीट पर अमरीश रावत, मानिकपुर सीट पर आनंद शुक्ला, इगलास सीट पर राजकुमार, रामपुर से भारत भूषण गुप्ता, गंगोह सीट पर तीरथ सिंह को उम्मीदवार घोषित किया गया है.
ये भी पढ़ें- राजधानी में फेल साबित हो रही योगी की पुलिस, नहीं लग रही अपराधों पर लगाम
वहीं प्रतापगढ़ सदर विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी ने सहयोगी दल अपना दल (एस) को दी है. प्रतापगढ़ सीट पर अपना दल की तरफ से जल्द ही कैंडिडेट घोषित कर दिया जाएगा. सभी सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार सोमवार को आखिरी दिन अपने नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.
भारतीय जनता पार्टी अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. एक सीट अपना दल को दी गई है. भाजपा सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी. भाजपा की सभी चुनावी तैयारियां पूरी हो गई हैं. हम बूथ तक कार्यक्रम कर चुके हैं. सभी जगहों पर कमल खिलेगा.
-विद्यासागर सोनकर, महामंत्री, यूपी भाजपा