ETV Bharat / state

चंपत राय के समर्थन में आई VHP-BJP, बोले- हर कोई कर सकता है श्रीराम के दर्शन - uddhav-thackeray news

कंगना रनौत और उद्धव ठाकरे के बीच हुए विवाद के दौरान उद्धव ठाकरे के अयोध्या आने का संतों ने विरोध किया था. इस दौरान चंपत राय ने कहा था, "कोई भी माई का लाल उद्धव ठाकरे को अयोध्या आने से नहीं रोक सकता". वहीं अब विहिप और भाजपा ने भी चंपत राय का समर्थन करते हुए कहा है कि अयोध्या में कोई भी आ सकता है और भगवान श्रीराम का दर्शन कर सकता है.

भाजपा ने किया चंपत राय के बयान का समर्थन.
भाजपा ने किया चंपत राय के बयान का समर्थन.
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 1:05 AM IST

लखनऊ: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के विवादित बयान के बाद विश्व हिंदू परिषद ने उनका समर्थन किया है. फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच चल रही तनातनी को लेकर अयोध्या के संतों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अयोध्या आने से रोकने की बात कही थी. इसके जवाब में चंपत राय ने कहा था, "कोई भी माई का लाल उद्धव ठाकरे को अयोध्या आने से नहीं रोक सकता". उनके इस बयान पर काफी विवाद हुआ था.

भाजपा ने किया चंपत राय के बयान का समर्थन.

इस बयान के समर्थन में विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय धर्म प्रसार प्रमुख भोलेंद्र कुमार ने ईटीवी भारत से फोन पर कहा कि राजनीतिक द्वंद कुछ भी चल रहा हो, किसी की बीच में चल रहा हो, उससे हमें कोई मतलब नहीं है. लेकिन हर कोई अयोध्या आ सकता है और भगवान श्रीराम का दर्शन कर सकता है. अयोध्या में सबका स्वागत है. उन्हें कोई भी नहीं रोक सकता है. रोकने की बात करना पूरी तरह से गलत है. हालांकि विहिप के क्षेत्रीय प्रसार प्रमुख भोलेंद्र कुमार ने चंपत राय के उस बयान पर कुछ नहीं बोला, जिसमें उन्होंने कहा था कि कोई भी माई का लाल उद्धव ठाकरे को अयोध्या आने से नहीं रोक सकता.

वहीं भाजपा प्रवक्ता हरीशचंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि देश-दुनिया के सभी राम भक्तों का जिनकी भगवान श्रीराम में आस्था है, वह अयोध्या आ सकता है और भगवान श्री राम का दर्शन कर सकता है. अगर उन्हें कोई रोकने की बात करता है तो न यह मर्यादा के अनुकूल होगा और न ही कानून सम्मत होगा. वहीं भाजपा ने भी कहा है कि कोई भी अयोध्या आकर दर्शन पूजन कर सकता है.

इसे भी पढ़ें- आगरा में निर्माणाधीन मुगल म्यूजियम का नाम होगा छत्रपति शिवाजी

लखनऊ: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के विवादित बयान के बाद विश्व हिंदू परिषद ने उनका समर्थन किया है. फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच चल रही तनातनी को लेकर अयोध्या के संतों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अयोध्या आने से रोकने की बात कही थी. इसके जवाब में चंपत राय ने कहा था, "कोई भी माई का लाल उद्धव ठाकरे को अयोध्या आने से नहीं रोक सकता". उनके इस बयान पर काफी विवाद हुआ था.

भाजपा ने किया चंपत राय के बयान का समर्थन.

इस बयान के समर्थन में विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय धर्म प्रसार प्रमुख भोलेंद्र कुमार ने ईटीवी भारत से फोन पर कहा कि राजनीतिक द्वंद कुछ भी चल रहा हो, किसी की बीच में चल रहा हो, उससे हमें कोई मतलब नहीं है. लेकिन हर कोई अयोध्या आ सकता है और भगवान श्रीराम का दर्शन कर सकता है. अयोध्या में सबका स्वागत है. उन्हें कोई भी नहीं रोक सकता है. रोकने की बात करना पूरी तरह से गलत है. हालांकि विहिप के क्षेत्रीय प्रसार प्रमुख भोलेंद्र कुमार ने चंपत राय के उस बयान पर कुछ नहीं बोला, जिसमें उन्होंने कहा था कि कोई भी माई का लाल उद्धव ठाकरे को अयोध्या आने से नहीं रोक सकता.

वहीं भाजपा प्रवक्ता हरीशचंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि देश-दुनिया के सभी राम भक्तों का जिनकी भगवान श्रीराम में आस्था है, वह अयोध्या आ सकता है और भगवान श्री राम का दर्शन कर सकता है. अगर उन्हें कोई रोकने की बात करता है तो न यह मर्यादा के अनुकूल होगा और न ही कानून सम्मत होगा. वहीं भाजपा ने भी कहा है कि कोई भी अयोध्या आकर दर्शन पूजन कर सकता है.

इसे भी पढ़ें- आगरा में निर्माणाधीन मुगल म्यूजियम का नाम होगा छत्रपति शिवाजी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.