ETV Bharat / state

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में पहली बार बनी बायोपिक फिल्म 'विजयानंद', एक्टर ने कही ये बड़ी बात - film promotion

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में पहली बार बायोपिक फिल्म विजयानंद (biopic film vijayanand) बनी है. राजधानी लखनऊ में बुधवार को फिल्म के कास्टिंग स्टार (casting star) प्रमोशन के लिए पहुंचे. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के एक्‍टर निहाल आर, डायरेक्‍टर ऋशिका शर्मा और प्रोड्यूसर आनंद संकेश्‍वर ने लखनऊ में फिल्‍म का प्रमोशन किया.

c
c
author img

By

Published : Nov 23, 2022, 10:49 PM IST

Updated : Nov 24, 2022, 8:31 AM IST

लखनऊ : कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में पहली बार बायोपिक फिल्म विजयानंद (biopic film vijayanand) बनी है. राजधानी लखनऊ में बुधवार को फिल्म के कास्टिंग स्टार (casting star) प्रमोशन के लिए पहुंचे. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के एक्‍टर निहाल आर, डायरेक्‍टर ऋशिका शर्मा और प्रोड्यूसर आनंद संकेश्‍वर (Actor Nihal R, director Rishika Sharma and producer Anand Sankeshwar) ने लखनऊ में फिल्‍म का प्रमोशन (film promotion) किया.

कन्‍नड़ फिल्‍मोद्योग (Kannada film industry) विभिन्‍न विषयों पर कुछ जोरदार कन्‍टेंट पेश कर रहा है. विजयानंद भी ऐसी ही मूवी है जो काफी संभावनाओं से भरपूर है. कन्‍नड़ भाषी फिल्‍म विजयानंद आगामी 9 दिसंबर को हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम समेत पांच भाषाओं में जारी हो रही है. विजय संकेश्‍वर की जीवनयात्रा की शुरुआत बेहद साधारण रही है और वे आगे चलकर देश में सबसे बड़े कमर्शियल बेड़े के मालिक बने. फिल्‍म कन्‍नड़ भाषा में पहली आधिकारिक बायोपिक है.

जानकारी देतीं संवाददाता अपर्णा शुक्ला

इस अवसर पर आनंद संकेश्‍वर, सीईओ, वीआरएल ग्रुप ऑफ कंपनीज़ और वीआरएल फिल्‍म प्रोडक्‍शंस के प्रमुख प्रेरणास्रोत ने कहा, हर पुत्र का हीरो उसका पिता होता है, मेरे भी पिता ही मेरे हीरो हैं. उन्‍होंने अपने जीवन में काफी मुश्किलों का सामना किया. लेकिन उन्‍होंने नैतिक मूल्‍यों के आधार पर एक मजबूत बुनियाद खड़ी की. वह सही मायने में हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत थे. एक्‍टर निहाल ने इस फिल्‍म में इसी हस्‍ती की भूमिका निभाने के अपने अनुभव साझा करते हुए बताया, मैं भी उत्‍तरी कर्नाटक में उसी इलाके का रहना वाला हूं जहां से विजय सर आए हैं और मैं उनकी हैरतंगेज़ कहानियों को सुनकर बड़ा हुआ हूं. मुझे इस फिल्‍म में उनकी भूमिका निभाने पर बेहद गर्व है.

यह भी पढ़ें : इंदौर व सूरत की तरह स्मार्ट दिखेगा कानपुर, अफसर स्टडी विजिट करेंगे

लखनऊ : कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में पहली बार बायोपिक फिल्म विजयानंद (biopic film vijayanand) बनी है. राजधानी लखनऊ में बुधवार को फिल्म के कास्टिंग स्टार (casting star) प्रमोशन के लिए पहुंचे. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के एक्‍टर निहाल आर, डायरेक्‍टर ऋशिका शर्मा और प्रोड्यूसर आनंद संकेश्‍वर (Actor Nihal R, director Rishika Sharma and producer Anand Sankeshwar) ने लखनऊ में फिल्‍म का प्रमोशन (film promotion) किया.

कन्‍नड़ फिल्‍मोद्योग (Kannada film industry) विभिन्‍न विषयों पर कुछ जोरदार कन्‍टेंट पेश कर रहा है. विजयानंद भी ऐसी ही मूवी है जो काफी संभावनाओं से भरपूर है. कन्‍नड़ भाषी फिल्‍म विजयानंद आगामी 9 दिसंबर को हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम समेत पांच भाषाओं में जारी हो रही है. विजय संकेश्‍वर की जीवनयात्रा की शुरुआत बेहद साधारण रही है और वे आगे चलकर देश में सबसे बड़े कमर्शियल बेड़े के मालिक बने. फिल्‍म कन्‍नड़ भाषा में पहली आधिकारिक बायोपिक है.

जानकारी देतीं संवाददाता अपर्णा शुक्ला

इस अवसर पर आनंद संकेश्‍वर, सीईओ, वीआरएल ग्रुप ऑफ कंपनीज़ और वीआरएल फिल्‍म प्रोडक्‍शंस के प्रमुख प्रेरणास्रोत ने कहा, हर पुत्र का हीरो उसका पिता होता है, मेरे भी पिता ही मेरे हीरो हैं. उन्‍होंने अपने जीवन में काफी मुश्किलों का सामना किया. लेकिन उन्‍होंने नैतिक मूल्‍यों के आधार पर एक मजबूत बुनियाद खड़ी की. वह सही मायने में हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत थे. एक्‍टर निहाल ने इस फिल्‍म में इसी हस्‍ती की भूमिका निभाने के अपने अनुभव साझा करते हुए बताया, मैं भी उत्‍तरी कर्नाटक में उसी इलाके का रहना वाला हूं जहां से विजय सर आए हैं और मैं उनकी हैरतंगेज़ कहानियों को सुनकर बड़ा हुआ हूं. मुझे इस फिल्‍म में उनकी भूमिका निभाने पर बेहद गर्व है.

यह भी पढ़ें : इंदौर व सूरत की तरह स्मार्ट दिखेगा कानपुर, अफसर स्टडी विजिट करेंगे

Last Updated : Nov 24, 2022, 8:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.