लखनऊ : राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में ठेकेदार की मौत हो गई. ठेकेदार पैसे लेने के लिए घर से निकला था. तभी सड़क पर तेज रफ्तार ट्रक से बचने के लिए सड़क पर खराब खड़े ट्रेलर में उसकी बाइक घुस गई. हादसे में ठेकेदार की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक उन्नाव के असोहा निवासी रमन मिश्रा लकड़ी की ठेकेदारी करते थे. मामा दीपक के मुताबिक रात को रमन घर से रुपये लेने सिसेंडी जाने की बात कहकर निकले थे. डेहवा के पास सामने से तेज रफ्तार ट्रक को देखकर उन्होंने बाइक अचानक मोड़ दी. बेकाबू होकर वह बाइक समेत सड़क किनारे खराब खड़े ट्रेलर से टकरा गए और गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस के अनुसार रमन ने मौके पर दम तोड़ दिया था. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रमन के मोबाइल से परिवार को सूचना दी थी. रमन के परिवार में पत्नी रानी है.
एसीपी मोहनलालगंज नितिन कुमार सिंह ने बताया कि मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के डेहवा में हुई दुर्घटना में लकड़ी ठेकेदार रमन मिश्रा (42) की मौत हो गई थी. घटना तेज रफ्तार ट्रक से बचने की कोशिश में सड़क किनारे खराब खड़े ट्रेलर में बाइक घुसने की वजह से हुई थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
लखनऊ में सड़क हादसा, बहन की शादी का कार्ड बांटने गये अधिवक्ता की मौत