ETV Bharat / state

लखनऊ में बच्चे संग जा रही महिला से लूट का प्रयास, दोनों घायल

लखनऊ में बाइक सवार बदमाशों ने महिला से लूट का प्रयास किया. इस दौरान महिला और बच्चा घायल हो गया. असफल होने पर बदमाश मौके से फरार हो गए.

etv bharat
पल्सर सवार ने लूट की नीयत से बैग छीनने का किया प्रयास,
author img

By

Published : May 6, 2023, 3:29 PM IST

Updated : May 6, 2023, 4:48 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र में पल्सर सवार लुटेरों ने लूट की नीयत से बाइक पर जा रही एक महिला को शिकार बनाने की कोशिश की. इस दौरान पल्सर सवार युवकों ने महिला का पर्स खींचा जिससे महिला उसका बच्चा सड़क पर गिर गया. घटना में महिला व बच्चे को गंभीर चोटें आई हैं. लूट की नीयत से महिला का पर्स खींचने वाले युवक मौके से फरार हो गए, जिसके बाद महिला व बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है.

शहर के बीचों बीच लूट के प्रयास की इस घटना ने एक बार फिर पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े किए हैं.
गौर करने वाली बात यह है कि घटना के बाद पीड़ित महिला के पति नीरज ने रात में 12:00 बजे पुलिस को घटना की जानकारी दी. नीरज का आरोप है कि घटना के 14 घंटे बाद भी पुलिस ने एफआईआर नहीं दर्ज की है. हालांकि, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

पीड़िता के पति नीरज ने बताया कि वह सीतापुर रोड से कपूरथला स्थित अपने घर जा रहे थे, इसी दौरान पुरनिया मोड़ पर पीछे से आ रहे पल्सर सवार युवक ने उनकी पत्नी का बैग छीनने की कोशिश की, जिससे पत्नी व उनका बच्चा रोड पर गिर गया, जिसे गंभीर चोटें आई हैं. उसका इलाज अपोलो हॉस्पिटल में कराया जा रहा है. नीरज ने आरोप लगाया है कि रात को 12:00 बजे घटना के संदर्भ में पुलिस को जानकारी देते हुए शिकायत की गई थी लेकिन अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई. पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र में पल्सर सवार लुटेरों ने लूट की नीयत से बाइक पर जा रही एक महिला को शिकार बनाने की कोशिश की. इस दौरान पल्सर सवार युवकों ने महिला का पर्स खींचा जिससे महिला उसका बच्चा सड़क पर गिर गया. घटना में महिला व बच्चे को गंभीर चोटें आई हैं. लूट की नीयत से महिला का पर्स खींचने वाले युवक मौके से फरार हो गए, जिसके बाद महिला व बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है.

शहर के बीचों बीच लूट के प्रयास की इस घटना ने एक बार फिर पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े किए हैं.
गौर करने वाली बात यह है कि घटना के बाद पीड़ित महिला के पति नीरज ने रात में 12:00 बजे पुलिस को घटना की जानकारी दी. नीरज का आरोप है कि घटना के 14 घंटे बाद भी पुलिस ने एफआईआर नहीं दर्ज की है. हालांकि, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

पीड़िता के पति नीरज ने बताया कि वह सीतापुर रोड से कपूरथला स्थित अपने घर जा रहे थे, इसी दौरान पुरनिया मोड़ पर पीछे से आ रहे पल्सर सवार युवक ने उनकी पत्नी का बैग छीनने की कोशिश की, जिससे पत्नी व उनका बच्चा रोड पर गिर गया, जिसे गंभीर चोटें आई हैं. उसका इलाज अपोलो हॉस्पिटल में कराया जा रहा है. नीरज ने आरोप लगाया है कि रात को 12:00 बजे घटना के संदर्भ में पुलिस को जानकारी देते हुए शिकायत की गई थी लेकिन अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई. पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है.

ये भी पढ़ें: पति अतीक अहमद के अंतिम दर्शन करने के लिए प्रयागराज आई थी शाइस्ता, असद के दोस्त ने खोले राज

Last Updated : May 6, 2023, 4:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.