लखनऊ: राजधानी पुलिस स्टंट बाजों पर लगाम कसने में नाकाम साबित हो रही है. गुरुवार दोपहर पारा क्षेत्र की काशीराम कॉलोनी में स्टंट कर रहे तेज रफ्तार बुलेट सवार ने घर के बाहर खेल रहे 7 साल के बच्चे और महिला को टक्कर मार दी, जिसमें दोनों घायल हो गए. हादसे के बाद स्टंट कर रहा युवक बुलेट छोड़कर भाग निकला. पुलिस आरोपित युवक की तलाश में दबिश दे रही है.
बुलेट छोड़कर भागा आरोपी
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गुरुवार दोपहर काशीराम कॉलोनी में रहने वाला 7 वर्षीय अंश घर के बाहर खेल रहा था, इस दौरान पड़ोस में रहने वाली एक महिला भी वहीं खड़ी थी. इस बीच एक युवक स्टंट करते हुए तेज रफ्तार से बुलेट चला रहा था. इस बीच बुलेट अनियंत्रित हो गई और बच्चे-महिला को टक्कर मार दी. दोनों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी युवक बुलेट छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय लोग की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका उपचार चल रहा है.
इसे भी पढे़ें- सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, कई घायल