अग्निपथ योजना: RLD और कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन
लखनऊ में राष्ट्रीय लोक दल (RLD) और कांग्रेस ने अग्निपथ योजना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. देश भर में इस योजना को लेकर हंगामा मचा हुआ है. अब आरएलडी और कांग्रेस भी सड़कों पर उतर आई है.
देहदान: मेरठ के हरिभगवान की अंतिम यात्रा शमशान की बजाय मेडिकल काॅलेज पहुंची, जानें वजह
मेरठ के हरिभगवान निधन के बाद चर्चा का विषय बन गए हैं. उन्होंने अपनी पत्नी संग शादी की 50वीं सालगिरह पर 12 साल पहले देहदान का निर्णय लिया था. वहीं, गुरुवार (16 जून) को निधन के बाद परिजनों ने उनका पार्थिव शरीर मेरठ के मेडिकल कॉलेज (Medical colleges of meerut) को सौंप दिया है.
बीजेपी मंडल महामंत्री को जान से मारने की धमकी, ब्लॉक प्रमुख पर आरोप
सुलतानपुर में बीजेपी मंडल महामंत्री को जान से मारने की धमकी मिली है. उन्होंने अपनी ही पार्टी के ब्लॉक प्रमुख पर धमकी देने के आरोप लगाए हैं. मंडल महामंत्री की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
गाजीपुर: अग्निपथ बवाल के बीच फंसी ट्रेन में महिला ने दिया बच्ची को जन्म, बुजुर्ग की थम गई सांसें
सेना में नई भर्ती नीति 'अग्निपथ योजना' का युवा विरोध कर रहे हैं. विरोध के चलते गाजीपुर में कई घंटे तक खड़ी रही दिल्ली जाने वाली ट्रेन में सवार गर्भवती महिला ने बच्ची को जन्म दिया. वहीं, इलाज कराने जा रहे अधेड़ की मौत हो गई.
रक्षा मंत्रालय का फैसला, अग्निवीरों को रक्षा मंत्रालय की नौकरी में मिलेगा 10% आरक्षण
अग्निपथ रिक्रूटमेंट योजना पर विचार करने के लिए सेना के तीनों अंगों के प्रमुख दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घर पहुंचे. वहां इनके बीच अग्निपथ भर्ती स्कीम पर चर्चा हुई. बैठक में वायुसेना चीफ विवेक राम चौधरी और नेवी चीफ आर हरि कुमार शामिल थे.
SC/ST के खिलाफ अपराधों की जांच में पुलिस की सक्रिय भूमिका हो: एमएचए
गृह मंत्रालय ने समाज के कमजोर वर्गों के खिलाफ अपराधों के प्रति चिंता जतायी है. इसी सिलसिले में गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखा है.
पवन खेड़ा बने कांग्रेस के मीडिया और प्रचार के नए अध्यक्ष
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पवन खेड़ा को पार्टी के नए संचार विभाग में मीडिया और प्रचार का अध्यक्ष नियुक्त किया है. इससे पहले उन्होंने रणदीप सुरजेवाला की जगह जयराम रमेश को संचार का प्रभारी नया एआईसीसी महासचिव नियुक्त किया था.
सहवाग, रैना ने की दिनेश कार्तिक की शानदार पारी की तारीफ
कार्तिक ने टी-20 में अपना पहला अर्धशतक जमाया जिसकी वजह से भारत ने सीरीज के चौथे मैच में साउथ अफ्रीका को 82 रन से शिकस्त दी. पांचवां और अंतिम टी-20आई जो कि सीरीज का निर्णायक मैच भी है, रविवार को बेंगलुरु में खेला जाएगा.
स्पेसएक्स ने एलन मस्क की आलोचना करने वाले कर्मचारियों को निकाला
टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क द्वारा संचालित अंतरिक्ष कंपनी स्पेसएक्स ने अपने कई कर्मचारियों को निकाल दिया है. मीडिया की खबरों के अनुसार, एक खुला पत्र लिखते हुए इन कर्मचारियों ने मस्क के व्यवहार के लिए उनकी आलोचना की थी.
फारूक अब्दुल्ला ने संयुक्त विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार से अपना नाम वापस लिया
निर्वाचन आयोग ने घोषणा की है कि राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान 18 जुलाई को होगा. इस चुनाव में निर्वाचक मंडल के 4,809 सदस्य सांसद और विधायक शामिल हैं, जो कि रामनाथ कोविंद के उत्तराधिकारी का चुनाव करेंगे. राष्ट्रपति चुनाव की घोषणा के साथ ही टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने विपक्ष को एकजुट करने का मोर्चा संभाल लिया है.