- आज और कल मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे पीएम मोदी
देश में बढ़ते कोरोना के कहर के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोरोना को लेकर मंगलवार और बुधवार को मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगें. 17 जून की बैठक में 15 राज्यों के सीएम शामिल होंगे.
- 16 जून को पीएम 21 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे
मंगलवार 16 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगें. इसमें कोरोना को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी
- आज सीएम योगी करेंगे समीक्षा बैठक
प्रदेश भर में बढ़ते कोरोना के कहर को देखते हुए किए गए लॉकडाउन के बाद आनलॉक 1 के मद्देनजर सीएम योगी समीक्षा बैठक करेंगे.
- यूपी कांग्रेस चीफ अजय कुमार लल्लू की जमानत याचिका पर सुनवाई आज
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के चीफ अजय कुमार लल्लू की जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होगी. अजय कुमार लल्लू की जमानत के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में अर्जी दाखिल है.
- आज कोविड 19 की स्थिति पर स्वास्थ्य मंत्रालय करेगा संवाददाता सम्मेलन
मंगलवार को कोरोना वायरस के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्रालय संवाददाता सम्मेलन करेगा. इस दौरान कोरोना वायरस से जुड़ी नए तथ्य और देश में इसकी स्थिति पर जानकारी दी जाएगी.
- आज भीषण गर्मी से लोगों को मिल सकती है राहत, आंधी के साथ बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी लखनऊ और उसके आसपास के इलाकों में मंगलवार को आंधी के साथ बारिश की संभावना भी जताई जा रही है.मौसम विभाग के अनुसार आज राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
- लगातार 10वें दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई बढ़ोतरी
कोरोना महामारी की वजह से इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत चल रही बढ़ोतरी के बीच मंगलवार को भी पेट्रोल के दामों में 36 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं डीजल के दामों में 44 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है.
- आज सीएम मनोहर लाल खट्टर करेंगे नूंह का दौरा
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर मंगलवार को नूंह का दौरा करेंगे. इस दौरान सीएम पलायन और धर्म परिवर्तन जैसे विषयों पर अधिकारियों से बात कर सकते हैं.
- पीएम के साथ चर्चा में शामिल होंगे सीएम हेमंत सोरेन
कोरोना के बढ़ते संक्रमण और उसके उपायों पर पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्रियों से बात करेंगें, जिसमें झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन भी शामिल होंगे.
- आज खुलेंगे ओंकारेश्वर मंदिर के पट, दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु
लॉकडाउन के लगभग ढ़ाई महीने के बाद द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक ओंकारेश्वर मंदिर के पट मंगलवार को खुलेंगे. प्री बुकिंग के माध्यम से श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे.