लखनऊ: सरकारी अस्पतालों में इलाज करा रहे कोविड संक्रमित मरीजों को अब रेमडेसिविर इंजेक्शन को बाहर से नहीं खरीदना पड़ेगा. सीएम योगी के निर्देश पर राजधानी के सरकारी अस्पतालों में रेमडेसिविर इंजेक्शन की बड़ी खेप भेजी गई है. यह इंजेक्शन मरीजों को निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा.
निःशुल्क उपलब्ध होगा रेमडेसिविर इंजेक्शन
कोविड कमांड सेंटर लखनऊ के इंचार्ज डॉ. सुमित महाराज ने बताया कि अब किसी भी सरकारी अस्पताल में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी नहीं होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सभी अस्पतालों को इंजेक्शन की बड़ी खेप भेजी गई है. इससे रेमडेसिविर की समस्या दूर हो जाएगी और जरूरतमंदों को राहत मिलेगी. कहा कि यह इंजेक्शन जरूरतमंदों को निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी का भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार
हो रही थी कालाबाजारी
बता दें कि कुछ दिनों से रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की खबरें सामने आ रही थीं. निजी अस्पतालों में दवा विक्रेता इसके बदले में मनमानी कीमत वसूल रहे थे. ऐसे कई लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है. डॉ. सुमित महाराज ने बताया कि कोरोना मरीजों के इलाज के लिए संसाधनों की कमी नहीं है. सीएम योगी के निर्देश पर सरकारी अस्पतालों में आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं.