लखनऊ: भोजपुरी के फेमस सिंगर प्रमोद प्रेमी यादव (Pramod Premi Yadav) का नया भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) 'पिया जी के लुंगी' यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है. जिसे गजब का रिस्पॉन्स मिल रहा है. प्रमोद प्रेमी भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने सिंगर हैं. उनको भोजपुरी दर्शकों का बहुत प्यार मिलता है.
कल यानी 11 जुलाई को यूट्यूब पर रिलीज हुए भोजपुरी गाने 'पिया जी के लुंगी' की शुरुआत जरूर धीमे हुई, लेकिन पहले ही दिन गाने ने 1 लाख से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए. खबर लिखे जाने तक गाने के 146,222 व्यूज हैं और ये आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. इस भोजपुरी गाने में प्रमोद प्रेमी यादव अपने जाने-माने रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. उनकी एक्ट्रेस के साथ उनका डांस और रोमांस लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. गाने की एक्ट्रेस काफी ग्लैमरस लग रही हैं और उनका ड्रेसिंग का स्टाइल भी अलग है.
कुछ समय पहले प्रमोद प्रेमी यादव का भोजपुरी गाना 'सईया सुतिह आंगनवा' (Saiya Sutiha Anganwa) यूट्यूब पर रिलीज हुआ था, जो खूब धूम मचा रहा है. इस भोजपुरी गाने में प्रमोद प्रेमी यादव का उनकी एक्ट्रेस के साथ गजब का रोमांस देखने को मिला है. प्रमोद प्रेमी यादव काफी रोमांटिक गाने दे चुके हैं. इस बवाल गाने को लिखा है कृष्णा बेदर्दी ने और इसका म्यूजिक दिया है आर्या शर्मा ने. गाने के वीडियो डायरेक्टर सूर्या पांडे हैं. गाने को यूट्यूब पर 30 मई को रिलीज किया गया था.
इसे भी पढ़ें-भोजपुरी सिनेमा में इस तिकड़ी ने मचाया गदर, लोगों को खूब पसंद आ रहा ये गाना
यहां के रहने वाले हैं प्रमोद प्रेमी यादव
प्रमोद प्रेमी यादव का जन्म बिहार के आरा जिले के छोटे से गांव मे एक गरीब यादव परिवार मे हुआ है, आपको जानकारी के लिए बता दें की भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह का भी जन्म आरा जिला मे ही हुआ है. प्रमोद का उम्र लगभग 27 साल है, वह अपनी भोजपुरी गानो के लिए बहुत प्रसिद्ध हैं, लेकिन वो भोजपुरी मूवी मे भी काम करते हैं. वह भोजपुरी इंडस्ट्री मे साल 2015 से काम कर रहे हैं. प्रमोद प्रेम यादव आज भोजपुरी के सबसे प्रसिद्ध गायकों मे से एक हैं, और आज इनका गाना कई राज्यों मे सुना जाता है. एक छोटे से ग्रामीण इलाके में जन्मे प्रमोद प्रेमी भोजपुरी दुनिया में अपना अलग नाम हासिल किया है. जहां तक प्रमोद प्रेम की पढ़ाई की बात है, तो उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा अपनी गावं के ही स्कूल में की है और बाकि के शिक्षा महाराज कॉलेज आरा बिहार से की है.