लखनऊः भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री इन दिनों हर्बल गाने बना रहा है. पवन सिंह के पुदीना के बाद युवा दिलों की धड़कन माने जाने वाले अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) नेनुआ बेचते सड़क पर नजर आए थे. अरविंद अकेला कल्लू का भोजपुरी गाना ‘लेला नेनुआ – आ –आ’ (Lela Nenuaa Aa-Aa-Aa) रिलीज होने के बाद देखते ही, देखते वायरल हो गया. तीन दिन के अंदर ही इस गाने को 9 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.
यह गाना वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है और इसे युवा दिलों की धड़कन अरविंद अकेला कल्लू ने गाया है. इसमें उनका साथ खुशबू तिवारी केटी ने दिया है. गाने को मिले प्यार पर अरविंद अकेला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि " ये है आप सब का प्यार 3 दिन में 9 मिलियन...दिल से बहुत बहुत धन्यवाद.' वे कहते हैं कि यह गाना बेहतरीन है. इसको करते समय हमने सोचा नहीं था कि यह गाना इतने कम समय में इतना वायरल हो जायेगा.
इसे भी पढ़ें- युवती ने किया कमरतोड़ डांस, जानिए कौन सा है गाना
गाने की सफलता से उत्साहित सभी कलाकारों ने भी आभार जताया और कहा कि गाने को जब हम शूट कर रहे थे, तो हम सभी को बहुत मजा आ रहा था. कब ये गाना बनके तैयार हो गया, पता भी नहीं चला. साथ ही हम वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स (Worldwide Records) के एमडी रत्नाकर कुमार (Ratnakar Kumar) को भी थैंक यू कहते हैं, जिन्होंने इतना सुंदर गाना हमें दिया. हम उम्मीद करते हैं कि आगे भी ऐसा ही प्यार मिलता रहेगा.
बता दें इस धमाल वीडियो सॉन्ग (Video Song) 'लेला नेनुआ आ-आ-आ' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. गाने के सिंगर अरविंद अकेला कल्लू और खुशबू तिवारी केटी (Khushbu Tiwari) और गीतकार यादव राज (Yadav Raj) हैं. इसके संगीतकार एडीआर आनंद (ADR Anand) हैं. निर्देशक रवि पंडित, कोरियोग्राफर रितिक आरा, एडिटर दीपक पंडित, प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी हैं. सहयोग गुड्डू जी पांडेय, हनुमान जी पाण्डेय, सुजीत मीडिया आरा का है.