लखनऊ: कृषि सुधार बिल के विरोध में किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज लखनऊ कलेक्ट्रेट ऑफिस का घेराव किया. विरोध प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों की संख्या में किसान कलेक्ट्रेट ऑफिस के बाहर बैठ गए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
कृषि सुधार बिल के विरोध में आज किसानों में जबरदस्त विरोध देखने को मिला. भारी संख्या में आक्रोशित किसान कैसरबाग स्थित कलेक्ट्रेट ऑफिस विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे और कलेक्ट्रेट ऑफिस का घेराव कर दिया. इस दौरान आक्रोशित किसान घेराव करते हुए परिसर में धरने पर बैठ गए.
किसान यूनियन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सरकार को चेतावनी दी है कि इस बिल के विरोध में वह संसद में ताला लटकाने का काम करेंगे. भारी हंगामे के बीच कृषि सुधार से सम्बंधित बिल को पास किया गया है. इस बिल का राजनीतिक दलों ने घोर विरोध किया है तो किसान यूनियन भी अब सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करने लगी है.
राजधानी लखनऊ में इस बिल का जबरदस्त विरोध देखने को मिला. किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने डीएम ऑफिस पर इसका विरोध किया है. बिल के विरोध में ज्ञापन देने पहुंचे किसानों का कहना है कि बिल लागू होने के बाद उनकी स्थिति और भी बुरी हो जाएगी. उनकी खेती पर पूंजीपतियों का कब्जा हो जाएगा.