लखनऊ: कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर शनिवार को किसानों का एक दल प्रदर्शन करते हुए लखनऊ पहुंच चुका है. यहां पर किसान यूनियन का एक डेलिगेशन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को ज्ञापन देने के लिए जाएगा, लेकिन उससे पहले ही सैकड़ों की संख्या में मौजूद किसानों को हजरतगंज के बर्लिंगटन चौराहे के पास ही रोक लिया गया. जहां पर किसान यूनियन भारी संख्या में बैठ कर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. मौके पर पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें विधानसभा की ओर जाने से पहले ही रोक रखा है.
राज्यपाल के पास जाने से पहले ही किसानों को गया रोका
कृषि बिल कानून पर अपनी मांगों को लेकर आज किसान यूनियन राजधानी लखनऊ पहुंचा है. किसान यूनियन अपनी सभी मांगों को लेकर विचार विमर्श करने के लिए राज्यपाल को ज्ञापन देगा. लेकिन किसान यूनियन के राजधानी लखनऊ पहुंचते ही पुलिस विभाग को अलर्ट कर दिया गया है. इस दौरान पुलिस भी काफी सक्रिय नजर आई. किसानों को रोकने के लिए एडीसीपी सेंट्रल चिरंजीवी नाथ सिन्हा की अगुवाई में कई थानों की फोर्स बर्लिंगटन चौराहे पर लगी हुई है. इसी बीच किसान की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं पर किसान बैठ कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध दर्ज करा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- केंद्र पर आक्रोशित टिकैत बोले, 'ट्रैक्टर और लोग यहीं के, चीन या अफगानिस्तान से नहीं आए'
कृषि कानून को लेकर विरोध दर्ज करा रहा रहे किसान
किसान नेताओं ने कहा कि सरकार किसानों के साथ भेदभाव कर रही है. किसानों के ऊपर चाहे मुकदमा लिखा जाए या उनकी गिरफ्तारी की जाए किसान रुकने वाला नहीं है. वहीं नेताओं ने कहा कि किसान लगातार अपनी मांगों को लेकर 7 माह से आवाज उठा रहा है कई जगहों पर अपना विरोध भी दर्ज करा रहे हैं. जिसमें गाजियाबाद, दिल्ली व मेरठ समेत कई जनपदों में दिन रात सरकार से इस कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. लेकिन सरकार जब तक इन मांगों पर अमल नहींं कर लेती, तब तक किसान अपना विरोध जारी रखेगा.