ETV Bharat / state

अखिलेश यादव पर पलटवार की जगह भाजपा खेलेगी विक्टिम कार्ड, जानिए क्या हैं सियासी मायने - केशव मौर्य पर राजनीति

केशव प्रसाद मौर्य पर अखिलेश यादव के हमले को लेकर भाजपा पलटवार की जगह विक्टिम कार्ड खेलने की नीति अपनाने पर राह पर चल पड़ी है. सूत्र बताते हैं कि भाजपा अखिलेश यादव के शूद्र वाले बयान को काफी गंभीरता से ले रही है. यही कारण है कि भाजपा का कोई नेता केशव मौर्या को शूद्र कहने पर भी कोई टिप्पणी नहीं कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 24, 2023, 5:57 PM IST

अखिलेश यादव पर पलटवार की जगह भाजपा खेलेगी विक्टिम कार्ड, जानिए क्या हैं सियासी मायने.

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी अखिलेश यादव के केशव प्रसाद मौर्य पर किए जा रहे कड़े प्रहार पर पलटवार करने की जगह विक्टिम कार्ड खेलने की नीति पर चल रही है. सूत्रों के मुताबिक अखिलेश यादव चाहते हैं कि केशव प्रसाद मौर्य के मामले में भाजपा उन पर तगड़े प्रहार करे. जिससे वे खुद को पिछड़ा बताकर सहानभूति ले सकें. भारतीय जनता पार्टी उनकी इस नीति को असफल बनाना चाहती है. इसलिए भाजपा केशव प्रसाद मौर्य और अखिलेश यादव के मामले में रक्षात्मक रूख अपनाए हुए है. यहां तक कि केशव प्रसाद मौर्य यह भी कह चुके हैं कि अखिलेश यादव की हत्या करवा सकते हैं. जिससे स्पष्ट है कि अखिलेश और केशव के मामले में पार्टी के बयान रक्षात्मक हैं और पीड़ित साबित करने के लिए दिए जा रहे हैं.

बता दें, केशव प्रसाद मौर्य और अखिलेश यादव के बीच तनातनी काफी समय से चल रही है. अखिलेश यादव लगातार केशव प्रसाद मौर्य पर हमलावर हैं. जब से सिराथू में केशव प्रसाद मौर्य की समाजवादी पार्टी प्रत्याशी पल्लवी पटेल के खिलाफ हार हुई है तबसे दोनों के बीत तल्खी बरकरार है. विधानसभा में जब केशव प्रसाद मौर्य ने सैफई का मुद्दा उठाया था तब अखिलेश यादव ने अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया था. इसके बाद में लगातार यह हमले जारी हैं. हाल ही में अखिलेश यादव ने अपने बयान में केशव प्रसाद मौर्य को शूद्र भी कहा. इसके बाद में केशव प्रसाद मौर्य से इसका जवाब मांगा गया तो उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर अखिलेश यादव उनकी हत्या भी करवा सकते हैं.

वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक उमाशंकर दुबे ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के जवाब इस मामले में सधे हुए हैं. जहां तक मुझे जानकारी है अखिलेश यादव चाहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी उनके खिलाफ आक्रामक हो जाए. जब वे केशव प्रसाद मौर्य को शूद्र बोलते हैं तो उनको उम्मीद होती है कि भारतीय जनता पार्टी का कोई नेता प्रतिक्रिया में उनको (अखिलेश यादव को) शूद्र बोल दे. जिसका वे राजनीतिक लाभ उठाना चाहते हैं. भारतीय जनता पार्टी उनके इस प्लान को समझ गई है. इसी वजह से आक्रामक जवाब देने की जगह विक्टिम कार्ड खेला जा रहा है.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का कहना है कि केशव प्रसाद मौर्य जब उत्तर प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष थे तो उनकी लोकप्रियता के चलते भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में अपनी सरकार बनाई थी. वह पिछड़े वर्ग में सामान्य तौर पर सबसे बड़े नेता है. जिसे अखिलेश यादव उनके खिलाफ लगातार आक्रामक रहे हैं. निश्चित तौर पर अखिलेश यादव के साथ अनेक शार्प शूटर हैं. इसीलिए केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी हत्या की आशंका जताई है.

यह भी पढ़ें : बहराइच में बच्चे की गला रेत निर्मम हत्या, गेहूं के खेत में मिला शव

अखिलेश यादव पर पलटवार की जगह भाजपा खेलेगी विक्टिम कार्ड, जानिए क्या हैं सियासी मायने.

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी अखिलेश यादव के केशव प्रसाद मौर्य पर किए जा रहे कड़े प्रहार पर पलटवार करने की जगह विक्टिम कार्ड खेलने की नीति पर चल रही है. सूत्रों के मुताबिक अखिलेश यादव चाहते हैं कि केशव प्रसाद मौर्य के मामले में भाजपा उन पर तगड़े प्रहार करे. जिससे वे खुद को पिछड़ा बताकर सहानभूति ले सकें. भारतीय जनता पार्टी उनकी इस नीति को असफल बनाना चाहती है. इसलिए भाजपा केशव प्रसाद मौर्य और अखिलेश यादव के मामले में रक्षात्मक रूख अपनाए हुए है. यहां तक कि केशव प्रसाद मौर्य यह भी कह चुके हैं कि अखिलेश यादव की हत्या करवा सकते हैं. जिससे स्पष्ट है कि अखिलेश और केशव के मामले में पार्टी के बयान रक्षात्मक हैं और पीड़ित साबित करने के लिए दिए जा रहे हैं.

बता दें, केशव प्रसाद मौर्य और अखिलेश यादव के बीच तनातनी काफी समय से चल रही है. अखिलेश यादव लगातार केशव प्रसाद मौर्य पर हमलावर हैं. जब से सिराथू में केशव प्रसाद मौर्य की समाजवादी पार्टी प्रत्याशी पल्लवी पटेल के खिलाफ हार हुई है तबसे दोनों के बीत तल्खी बरकरार है. विधानसभा में जब केशव प्रसाद मौर्य ने सैफई का मुद्दा उठाया था तब अखिलेश यादव ने अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया था. इसके बाद में लगातार यह हमले जारी हैं. हाल ही में अखिलेश यादव ने अपने बयान में केशव प्रसाद मौर्य को शूद्र भी कहा. इसके बाद में केशव प्रसाद मौर्य से इसका जवाब मांगा गया तो उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर अखिलेश यादव उनकी हत्या भी करवा सकते हैं.

वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक उमाशंकर दुबे ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के जवाब इस मामले में सधे हुए हैं. जहां तक मुझे जानकारी है अखिलेश यादव चाहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी उनके खिलाफ आक्रामक हो जाए. जब वे केशव प्रसाद मौर्य को शूद्र बोलते हैं तो उनको उम्मीद होती है कि भारतीय जनता पार्टी का कोई नेता प्रतिक्रिया में उनको (अखिलेश यादव को) शूद्र बोल दे. जिसका वे राजनीतिक लाभ उठाना चाहते हैं. भारतीय जनता पार्टी उनके इस प्लान को समझ गई है. इसी वजह से आक्रामक जवाब देने की जगह विक्टिम कार्ड खेला जा रहा है.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का कहना है कि केशव प्रसाद मौर्य जब उत्तर प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष थे तो उनकी लोकप्रियता के चलते भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में अपनी सरकार बनाई थी. वह पिछड़े वर्ग में सामान्य तौर पर सबसे बड़े नेता है. जिसे अखिलेश यादव उनके खिलाफ लगातार आक्रामक रहे हैं. निश्चित तौर पर अखिलेश यादव के साथ अनेक शार्प शूटर हैं. इसीलिए केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी हत्या की आशंका जताई है.

यह भी पढ़ें : बहराइच में बच्चे की गला रेत निर्मम हत्या, गेहूं के खेत में मिला शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.