ETV Bharat / state

यूपी में भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़े नेताओं की लगाई विशेष ड्यूटी - लोकसभा चुनाव 2024

भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए क्लस्टर प्रभारी बनाए (Lok Sabha elections 2024) हैं. इन प्रभारियों को अपने क्लस्टर के सभी जिलों में अभियानों का संचालन करना होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 17, 2024, 1:53 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने अपने छह क्षेत्रों में प्रमुख जिलों को एक क्लस्टर मानकर छोटे जिलों से जोड़ते हुए उनमें नेताओं को प्रभारी बनाया है. लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए इन प्रभारियों को अपने क्लस्टर के सभी जिलों में अभियानों का संचालन करना होगा. साथ ही लोकसभा चुनाव संबंधित जो भी संदेश प्रदेश नेतृत्व देगा, उसको संबंधित जिलों के नेताओं तक पहुंचाना होगा. नेताओं का फीडबैक भी इन क्लस्टर प्रभारी से लिया जाएगा ताकि टिकट का वितरण किया जा सके. इसके अलावा चुनाव अभियान के दौरान प्रचार व्यवस्था और रैलियों के आयोजन संबंधित महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश भी यही क्लस्टर प्रभारी देंगे.

सूची जारी
सूची जारी
सूची जारी
सूची जारी

क्लस्टर प्रभारी घोषित : विपक्ष का गठबंधन जहां अभी तक सीटों का तालमेल भी नहीं कर सका है, भारतीय जनता पार्टी की तैयारी सातवें आसमान तक पहुंच रही है. चुनाव की घोषणा होने में करीब डेढ़ महीने का समय शेष है, लेकिन भाजपा अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ रही है. भारतीय जनता पार्टी के जिलों के प्रभारी तो हाल में घोषित किए गए थे, अब सभी क्षेत्रों में क्लस्टर प्रभारी भी घोषित कर दिए गए हैं. लखनऊ को सुरेश कुमार खन्ना जैसे वरिष्ठ मंत्री की जिम्मेदारी में दिया गया है और इस क्लस्टर से चार शहर जोड़े गए हैं. इसी तरह से काशी, गोरखपुर, बुंदेलखंड, कानपुर, अवध, पश्चिम और ब्रज क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी ने अलग-अलग जिलों के क्लस्टर प्रभारी की घोषणा की है. जिसमें सुरेश कुमार खन्ना, दयाशंकर मिश्र दयालु, दया शंकर सिंह, नंद गोपाल नंदी, गिरीश यादव, जेपीएस राठौर, सूर्य प्रताप शाही जैसे मंत्रियों के अलावा अनेक वरिष्ठ नेताओं को भी प्रभारी बनाकर समय-समय पर अपने क्लस्टर का दौरा करने और संबंधित सूचनाओं को एकत्र करने संबंधित आदेश दिया गया है. भारतीय जनता पार्टी के हिसाब से बड़े क्लस्टर में चार जिले और छोटे क्लस्टर में तीन जिलों को जोड़ा गया है. उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े जिले कानपुर के क्लस्टर में पांच जिले तक शामिल किए गए हैं.

सूची जारी
सूची जारी

क्लस्टर प्रभारी को दिशा निर्देश : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी की ओर से इन सभी क्लस्टर प्रभारी को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि वह अपना काम शुरू कर दें. सभी जिलों में विद्रोह की संभावनाओं को भी दूर करने की जिम्मेदारी इन्हीं क्लस्टर प्रभारी को दी गई है. इसलिए निकट भविष्य में यह सभी नेता अपने-अपने कार्यक्षेत्र के जिलों का दौरा करेंगे.

यह भी पढ़ें : जो वादा किया वह निभाया, हमने मंदिर वहीं बनाया...आरएसएस का नया नारा, लोकसभा चुनाव में बनेगा बीजेपी का सहारा

यह भी पढ़ें : अहम बैठक में शाह और नड्डा ने लोकसभा चुनाव अभियान की रणनीति का खाका किया पेश

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने अपने छह क्षेत्रों में प्रमुख जिलों को एक क्लस्टर मानकर छोटे जिलों से जोड़ते हुए उनमें नेताओं को प्रभारी बनाया है. लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए इन प्रभारियों को अपने क्लस्टर के सभी जिलों में अभियानों का संचालन करना होगा. साथ ही लोकसभा चुनाव संबंधित जो भी संदेश प्रदेश नेतृत्व देगा, उसको संबंधित जिलों के नेताओं तक पहुंचाना होगा. नेताओं का फीडबैक भी इन क्लस्टर प्रभारी से लिया जाएगा ताकि टिकट का वितरण किया जा सके. इसके अलावा चुनाव अभियान के दौरान प्रचार व्यवस्था और रैलियों के आयोजन संबंधित महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश भी यही क्लस्टर प्रभारी देंगे.

सूची जारी
सूची जारी
सूची जारी
सूची जारी

क्लस्टर प्रभारी घोषित : विपक्ष का गठबंधन जहां अभी तक सीटों का तालमेल भी नहीं कर सका है, भारतीय जनता पार्टी की तैयारी सातवें आसमान तक पहुंच रही है. चुनाव की घोषणा होने में करीब डेढ़ महीने का समय शेष है, लेकिन भाजपा अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ रही है. भारतीय जनता पार्टी के जिलों के प्रभारी तो हाल में घोषित किए गए थे, अब सभी क्षेत्रों में क्लस्टर प्रभारी भी घोषित कर दिए गए हैं. लखनऊ को सुरेश कुमार खन्ना जैसे वरिष्ठ मंत्री की जिम्मेदारी में दिया गया है और इस क्लस्टर से चार शहर जोड़े गए हैं. इसी तरह से काशी, गोरखपुर, बुंदेलखंड, कानपुर, अवध, पश्चिम और ब्रज क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी ने अलग-अलग जिलों के क्लस्टर प्रभारी की घोषणा की है. जिसमें सुरेश कुमार खन्ना, दयाशंकर मिश्र दयालु, दया शंकर सिंह, नंद गोपाल नंदी, गिरीश यादव, जेपीएस राठौर, सूर्य प्रताप शाही जैसे मंत्रियों के अलावा अनेक वरिष्ठ नेताओं को भी प्रभारी बनाकर समय-समय पर अपने क्लस्टर का दौरा करने और संबंधित सूचनाओं को एकत्र करने संबंधित आदेश दिया गया है. भारतीय जनता पार्टी के हिसाब से बड़े क्लस्टर में चार जिले और छोटे क्लस्टर में तीन जिलों को जोड़ा गया है. उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े जिले कानपुर के क्लस्टर में पांच जिले तक शामिल किए गए हैं.

सूची जारी
सूची जारी

क्लस्टर प्रभारी को दिशा निर्देश : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी की ओर से इन सभी क्लस्टर प्रभारी को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि वह अपना काम शुरू कर दें. सभी जिलों में विद्रोह की संभावनाओं को भी दूर करने की जिम्मेदारी इन्हीं क्लस्टर प्रभारी को दी गई है. इसलिए निकट भविष्य में यह सभी नेता अपने-अपने कार्यक्षेत्र के जिलों का दौरा करेंगे.

यह भी पढ़ें : जो वादा किया वह निभाया, हमने मंदिर वहीं बनाया...आरएसएस का नया नारा, लोकसभा चुनाव में बनेगा बीजेपी का सहारा

यह भी पढ़ें : अहम बैठक में शाह और नड्डा ने लोकसभा चुनाव अभियान की रणनीति का खाका किया पेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.