नई दिल्ली: मंगलवार यानी 3 जनवरी को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) गाजियाबाद के लोनी के रास्ते उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी. इस यात्रा में बड़ी संख्या में समर्थकों के शामिल होने की संभावना. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को मद्देनजर रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी (Traffic Police Issued Traffic Advisory) की है. भारत जोड़ो यात्रा का लोनी (गाजियाबाद) से होकर पैदल यात्रा के द्वारा जनपद बागपत जाना प्रस्तावित है. कस्बा लोनी (गाजियाबाद) में 3 January को समय प्रातः 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक निम्नानुसार यातायात डायवर्जन किया जायेगा.
- लोनी बॉर्डर (दिल्ली बॉर्डर से मण्डोला बागपत बॉर्डर के मध्य सभी प्रकार के वाहन (ऑटो, ई-रिक्शा, दो पहिया, बस, ट्रक कार आदि) का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा.
- बागपत की ओर से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन जिनका गंतव्य दिल्ली एवं गाजियाबाद है ये वाहन लोनी की ओर नहीं जा सकेंगे. सभी भारी वाहन पेरीफेरल का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जायेंगे.
- पुस्ता (दिल्ली) की ओर से आने वाले छोटे वाहन विजय विहार पुलिस चौकी से समापुर सोनिया विहार, आवास विकास होते हुए बागपत की ओर जा सकेंगे.
- बागपत की ओर से आने वाले सभी प्रकार के छोटे वाहन जिनका गंतव्य गाजियाबाद है. सभी छोटे वाहन चिरोडी बन्थला मार्ग होते हुए टीला मोड होकर गाजियाबाद की और जा सकेंगे.
- बागपत की ओर से आने वाले सभी प्रकार के छोटे वाहन जिनका गंतव्य दिल्ली है. सभी छोटे वाहन मण्डोला (नौरसपुर गांव तिराहा) आवास विकास, ट्रोनिका सिटी, पुलिस चौकी, सिग्नेचर सिटी, सोनिया विहार होते हुए दिल्ली की ओर जा सकेंगे.
- गाजियाबाद से लोनी तिराहा होकर बागपत जाने वाले छोटे वाहन बन्चला चिरोडी मार्ग होते हुए बागपत की ओर जा सकेंगे.
- गाजियाबाद की ओर से जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन जो लोनी होते हुए बागपत जाते हैं. उपरोक्त सभी भारी वाहन राजनगर एक्सटेन्शन, दुहाई हाते हुए पेरीफेरल से बागपत जायेंगे.
- बन्धला से लोनी तिराहा की ओर सभी प्रकार के वाहनों (ऑटो, ई-रिक्शा, दो पहिया, बस, ट्रक, कार आदि) का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा.
- गोलचक्कर दिल्ली से लोनी बॉर्डर/लोनी की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप प्रतिबन्धित रहेगा. सभी प्रकार के वाहन गोलचक्कर से तुलसी निकेतन, भोपुरा तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे.
किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिये वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर सकते हैं.