लखनऊ: अगर आप घर बैठकर अपने मोबाइल पर 'कौन बनेगा करोड़पति' खेलते हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि आपके पास एक फ्रॉड व्हाट्सएप कॉल आ सकती है, जिसमें आपको लाखों की धनराशि की लॉटरी लगने की बात कही जाएगी. अगर आपने इस पर यकीन कर लिया तो निश्चित मानिए कि आपके हाथ धेला भी नहीं लगेगा और जरा सी चूक से आप अपना अकाउंट खाली जरूर करा लेंगे.
दरअसल, केबीसी में लॉटरी लगने के नाम पर ठगी का खेल शुरू हो गया है. केबीसी के सेट का फोटो लगा हुआ एक वाट्सएप कॉल आपके पास आएगा और इसमें बताया जाएगा कि आप केबीसी खेलते हैं. इसलिए आपकी लॉटरी लगी है. आपने 25 लाख रुपये जीते हैं. आपको बधाई! कॉल पर ही लॉटरी नंबर बताया जाता है. साथ ही एक मोबाइल नंबर भी दिया जाता है और जोर देकर यह बात कही जाती है कि इस नंबर पर व्हाट्सएप कॉल ही करिएगा.
...और इस तरह चलाई जाती है आपके अकाउंट को खाली करने की मुहिम
मंगलवार शाम को (7652017542) नंबर से 'ईटीवी भारत' के संवाददाता के नंबर पर केबीसी डेस्क की फोटो के साथ वाट्सएप कॉल आती है और इस पर विजय कुमार नाम का एक व्यक्ति कहता है कि आप केबीसी खेलते हैं. आपकी लॉटरी लगी है. आपने 25 लाख रुपये केबीसी की तरफ से जीते हैं. बधाई भी दी जाती है. इसके बाद एक नंबर (76520 57542) राणा प्रताप नाम के व्यक्ति का दिया जाता है, जिन्हें केबीसी मैनेजर बताया जाता है और लॉटरी का नंबर 323 बताया जाता है. कहा जाता है कि इस नंबर पर कॉल करके अपना लाटरी नंबर बता दीजिए, जिसके बाद आप की फाइल तैयार होगी, जिससे धनराशि आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाए. साफ तौर पर निर्देश दिए जाते हैं कि व्हाट्सएप कॉल ही करनी है. नंबर सेव कर ईटीवी भारत संवाददाता राणा प्रताप को कॉल करते हैं.
.. तो खाली हो जाता अकाउंट
राणा प्रताप ने व्हाट्सएप पर अपनी डिस्प्ले पिक्चर लगा रखी है, उसमें कौन बनेगा करोड़पति का सेट है. अमिताभ बच्चन के साथ एक व्यक्ति की फोटो लगी हुई है, जिस पर लिखा है- मेन हेड ऑफिस कोलकाता केबीसी बैंक मैनेजर राणा प्रताप सिंह. व्हाट्सएप नंबर भी दिया हुआ है, जिससे किसी को भी जरा भी शक न हो पाए कि केबीसी से कॉल नहीं आया या कॉल फ्रॉड है. विश्वास जीतने के बाद ठगी की कोशिश शुरू हो जाती है. जैसा कि राणा प्रताप की तरफ से ईटीवी भारत संवाददाता के साथ की जाती है. हालांकि संवाददाता पहले से ही इस तरह की फ्रॉड कॉल्स से सतर्क थे. लिहाजा राणा प्रताप ने व्हाट्सएप पर वॉइस रिकॉर्डिंग से नाम और अकाउंट नंबर मांगा तो संवाददाता ने अपना अकाउंट नंबर दे दिया.
उसके बाद लगातार वॉइस रिकॉर्डिंग राणा प्रताप की तरफ से भेजी जाती रही. रात तक बात हुई उसके बाद कहा कि सुबह 8:30 बजे व्हाट्सएप कॉल करनी है, जिसके बाद अकाउंट में जीती हुई धनराशि ट्रांसफर करना है. इसके बाद जब सुबह ईटीवी भारत के संवाददाता ने व्हाट्सएप पर मैसेज किया कि आपका कोई रिस्पांस नहीं है तो जवाब आता है कि सिक्योरिटी मनी के रूप में साढ़े 12 हजार रुपये किसी भी सरकारी बैंक में जमा करिए. उसके बाद आगे का प्रोसेस शुरू होगा और 25 लाख रुपये अकाउंट में ट्रांसफर किए जाएंगे.
जब पूछा जाता है कि किसके नाम जमा करना है तो बताते हैं नजदीकी शाखा में किसी में भी जाकर वहां पर कॉल करिए बताया जाएगा कि किसमें ट्रांसफर करना है. व्हाट्सएप कॉल पर बात होती रहती है, लेकिन जब खुद को केबीसी मैनेजर बताने वाले राणा प्रताप को लग जाता है कि कॉलर समझ गया है तो वह बैंक के अंदर की फोटो मांगता है, जिसके बाद संवाददाता उसे समझा देता है कि खेलने की कोशिश न करें. हमें पता है कि आपका कॉल फ्रॉड है. इस बात पर वह व्यक्ति फोन काट देता है.
फर्जी कॉल्स से रहें सावधान
ईटीवी भारत अपने दर्शकों को आगाह करना चाहता है कि अगर आप घर बैठे अपने फोन पर कौन बनेगा करोड़पति खेलते हैं और आपके पास केबीसी से व्हाट्सएप कॉल आती है और 25 लाख की लॉटरी लगने की बात कही जाती है. आपसे बोला जाता है कि 12,500 रुपये सिक्योरिटी मनी के रूप में ट्रांसफर करने हैं, उसके बाद धनराशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी तो आप झांसे में बिल्कुल न आएं. नहीं तो आपको कुछ भी नहीं मिलेगा, उल्टा आपकी कमाई का पैसा चला जाएगा.