ETV Bharat / state

लखनऊः ईंधन दक्षता सुधार में UPSRTC को मिला "सर्वश्रेष्ठ परिवहन निगम पुरस्कार" - UPSRTC को सर्वश्रेष्ठ परिवहन निगम पुरस्कार

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में राज्यपाल आंनदी बेन पटेल ने UPSRTC को "सर्वश्रेष्ठ परिवहन निगम पुरस्कार" से नवाजा है. यह पुरस्कार एक वर्ष की अवधि में डीजल संरक्षण करने के लिए प्रदान किया गया.

etv bharat
सर्वश्रेष्ठ परिवहन निगम पुरस्कार.
author img

By

Published : Jan 16, 2020, 11:32 PM IST

लखनऊः ईंधन दक्षता सुधार में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम को "सर्वश्रेष्ठ परिवहन निगम पुरस्कार" से नवाजा गया. पीसीआरए और सभी तेल कंपनियों की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश की राज्यपाल आंनदी बेन पटेल ने परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर को पुरस्कार प्रदान किया. देश भर के सैकड़ों डिपो में से केवल 12 को ही इन अवार्ड्स के लिए चुना गया, जिसमें से 12 चयनित डिपो में से छह उत्तर प्रदेश के हैं.

UPSRTC को "सर्वश्रेष्ठ परिवहन निगम पुरस्कार"
यूपी के 6 डिपो ने ईंधन बचाने में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार प्राप्त किया. यह पुरस्कार अक्टूबर 2018 से सितंबर 2019 तक एक वर्ष की अवधि में डीजल संरक्षण करने के लिए प्रदान किया गया. इस एक वर्ष के दौरान इन छह चयनित डिपो की तरफ से कुल बचत लगभग एक करोड़ रुपये की गई है. छह डिपो में सुलतानपुर, उरई, बलरामपुर, बड़ौत, प्रतापगढ़ और कासगंज शामिल हैं.

UPSRTC के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने सभी कार्यशाला प्रभारी, एआरएम, आरएम, सभी 6 डिपो के एसएम और सभी संबंधित मुख्यालय अधिकारियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: बिना सफाई के रूट पर बसे भेजने पर एमडी ने मांगा जवाब

लगभग 5 करोड़ की बचत
UPSRTC ने अप्रैल 2019 से दिसंबर 2019 तक बसों को चलाने में ईंधन दक्षता और संरक्षण के तरीकों को अपनाकर लगभग 5 करोड़ की बचत की है. एमडी डॉ. राजशेखर ने आने वाले वर्ष में ईंधन दक्षता और संरक्षण के नए आधुनिक और सिद्ध तरीकों को अपनाकर ड्राइवरों के निरंतर प्रशिक्षण व बसों की नियमित रूप से सर्वोत्तम संभव रखरखाव व सर्विसिंग के माध्यम से 50 से 60 करोड़ रुपये बचाने का लक्ष्य रखा है.

यह पुरस्कार भारत सरकार पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने प्रदान किया है. पुरस्कार का एसेसमेंट और चयन पीसीआरए (पेट्रोलियम संरक्षण और अनुसंधान संघ, पेट्रोलियम मंत्रालय, भारत सरकार) ने किया.

कई प्रतिनिधि रहे मौजूद
पुरस्कार वितरण में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के कार्यकारी निदेशक (IOCL), मुख्य महाप्रबंधक (CGM) बीपीसीएल, मुख्य महाप्रबंधक (CGM) एचपीसीएल, मुख्य महाप्रबंधक (CGM) ओएनजीसी, अपर प्रबंध निदेशक UPSRTC, वित्त नियंत्रक UPSRTC , संयुक्त निदेशक PCRA समेत अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें- मुरादाबाद: नगर निगम उपचुनाव में भाजपा कार्यकर्ता की पिटाई से हड़कम्प

लखनऊः ईंधन दक्षता सुधार में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम को "सर्वश्रेष्ठ परिवहन निगम पुरस्कार" से नवाजा गया. पीसीआरए और सभी तेल कंपनियों की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश की राज्यपाल आंनदी बेन पटेल ने परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर को पुरस्कार प्रदान किया. देश भर के सैकड़ों डिपो में से केवल 12 को ही इन अवार्ड्स के लिए चुना गया, जिसमें से 12 चयनित डिपो में से छह उत्तर प्रदेश के हैं.

UPSRTC को "सर्वश्रेष्ठ परिवहन निगम पुरस्कार"
यूपी के 6 डिपो ने ईंधन बचाने में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार प्राप्त किया. यह पुरस्कार अक्टूबर 2018 से सितंबर 2019 तक एक वर्ष की अवधि में डीजल संरक्षण करने के लिए प्रदान किया गया. इस एक वर्ष के दौरान इन छह चयनित डिपो की तरफ से कुल बचत लगभग एक करोड़ रुपये की गई है. छह डिपो में सुलतानपुर, उरई, बलरामपुर, बड़ौत, प्रतापगढ़ और कासगंज शामिल हैं.

UPSRTC के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने सभी कार्यशाला प्रभारी, एआरएम, आरएम, सभी 6 डिपो के एसएम और सभी संबंधित मुख्यालय अधिकारियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: बिना सफाई के रूट पर बसे भेजने पर एमडी ने मांगा जवाब

लगभग 5 करोड़ की बचत
UPSRTC ने अप्रैल 2019 से दिसंबर 2019 तक बसों को चलाने में ईंधन दक्षता और संरक्षण के तरीकों को अपनाकर लगभग 5 करोड़ की बचत की है. एमडी डॉ. राजशेखर ने आने वाले वर्ष में ईंधन दक्षता और संरक्षण के नए आधुनिक और सिद्ध तरीकों को अपनाकर ड्राइवरों के निरंतर प्रशिक्षण व बसों की नियमित रूप से सर्वोत्तम संभव रखरखाव व सर्विसिंग के माध्यम से 50 से 60 करोड़ रुपये बचाने का लक्ष्य रखा है.

यह पुरस्कार भारत सरकार पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने प्रदान किया है. पुरस्कार का एसेसमेंट और चयन पीसीआरए (पेट्रोलियम संरक्षण और अनुसंधान संघ, पेट्रोलियम मंत्रालय, भारत सरकार) ने किया.

कई प्रतिनिधि रहे मौजूद
पुरस्कार वितरण में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के कार्यकारी निदेशक (IOCL), मुख्य महाप्रबंधक (CGM) बीपीसीएल, मुख्य महाप्रबंधक (CGM) एचपीसीएल, मुख्य महाप्रबंधक (CGM) ओएनजीसी, अपर प्रबंध निदेशक UPSRTC, वित्त नियंत्रक UPSRTC , संयुक्त निदेशक PCRA समेत अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें- मुरादाबाद: नगर निगम उपचुनाव में भाजपा कार्यकर्ता की पिटाई से हड़कम्प

Intro:ईंधन दक्षता सुधार में यूपीएसआरटीसी को मिला "सर्वश्रेष्ठ परिवहन निगम पुरस्कार"

लखनऊ। ईंधन दक्षता सुधार में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम को"सर्वश्रेष्ठ परिवहन निगम पुरस्कार" से नवाजा गया। पीसीआरए और सभी तेल कंपनियों की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आंनदी वेन पटेल ने परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर को ये पुरस्कार प्रदान किया। देश भर के सैकड़ों डिपो में से केवल 12 को ही इन अवार्ड्स के लिए चुना गया और इन 12 चयनित डिपो में से छह उत्तर प्रदेश के हैं।





Body:यूपी के 6 डिपो ने ईंधन बचाने में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार प्राप्त किया। ये पुरस्कार अक्टूबर 2018 से सितंबर 2019 तक एक वर्ष की अवधि में डीजल संरक्षण करने के लिए प्रदान किया गया। इस एक वर्ष के दौरान इन छह चयनित डिपो की तरफ से कुल बचत लगभग एक करोड़ रुपए की गई है। इन छह डिपो में सुल्तानपुर, उरई, बलरामपुर, बड़ौत, प्रतापगढ़ और कासगंज शामिल हैं। यूपीएसआरटीसी के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने सभी कार्यशाला प्रभारी, एआरएम, आरएम, सभी 6 डिपो के एसएम और सभी संबंधित मुख्यालय अधिकारियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। बता दें कि यूपीएसआरटीसी ने अप्रैल 2019 से दिसंबर 2019 तक, बसों को चलाने में ईंधन दक्षता और संरक्षण के तरीकों को अपनाकर लगभग 5 करोड़ की बचत की है। एमडी डॉ. राजशेखर ने आने वाले वर्ष में ईंधन दक्षता और संरक्षण के नए, आधुनिक और सिद्ध तरीकों को अपनाकर, ड्राइवरों के निरंतर प्रशिक्षण व बसों की नियमित रूप से सर्वोत्तम संभव रखरखाव व सर्विसिंग के माध्यम से 50 से 60 करोड़ रुपये बचाने का लक्ष्य रखा है।
Conclusion:उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम को जो पुरस्कार मिला है यह पुरस्कार भारत सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा प्रदान किया जाता है। पुरस्कार का एसेसमेंट और चयन पीसीआरए (पेट्रोलियम संरक्षण और अनुसंधान संघ, पेट्रोलियम मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा किया जाता है। पुरस्कार वितरण में राज्यपाल आंनदी वेन पटेल के अलावा इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के कार्यकारी निदेशक (IOCL), मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) बीपीसीएल , मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) एचपीसीएल, मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) ओएनजीसी, अपर प्रबंध निदेशक यूपीएसआरटीसी, वित्त नियंत्रक यूपीएसआरटीसी , संयुक्त निदेशक पीसीआरए समेत अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे।

अखिल पांडेय, लखनऊ, 9336864096


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.