लखनऊ: 31 जनवरी को उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह का कार्यभार समाप्त हो रहा है. कार्यभार समाप्त होने के एक दिन पहले ही उन्होंने यूपी पुलिस का आभार व्यक्त किया है . इस मौके पर उन्होंने कहा कि पिछले 2 सालों से जिन पुलिसकर्मियों ने मेरा कदम से कदम मिलाकर साथ दिया है. मैं उनका दिल से शुक्रिया अदा करता हूं.
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओमप्रकाश सिंह का कार्यभार 31 जनवरी शुक्रवार के दिन समाप्त हो रहा है. उनके कार्यकाल में यूपी पुलिस में बड़े बदलाव किए गए हैं. डीजीपी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि उनके कार्यकाल में विशाल कुंभ के आयोजन से लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अयोध्या प्रकरण को संभालना हो. उन्होंने सभी कामों को पूरी ईमानदारी से निभाया है. प्रदेश में कानून व्यवस्था की बात हो या फिर लूट, हत्या, डकैती जैसे अपराधों पर अंकुश लगाना. हमने सभी अपराधियों पर सख्ती से कार्रवाई की है.
कमिश्नरी लागू होना हमारी बड़ी उपलब्धि
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि लखनऊ और गौतम बुद्ध नगर में कमिश्नरी लागू होना. यह हमारी बड़ी उपलब्धि है, लेकिन यह एक चुनौती भी है इस चुनौती को हम सभी को स्वीकारना होगा. आधुनिक तकनीकी को अपनाते हुए परंपरागत तरीके से हमें आगे बढ़ना है. इसके लिए हमारी शुभकामनाएं आपके साथ है.
विश्व के सबसे विशालतम पुलिस बल का मुखिया होने का मुझे सम्मान मिला. उसके लिए मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.
- ओपी सिंह, डीजीपी, यूपी पुलिस