लखनऊ: राजधानी के कई इलाकों में बीयर की दुकानों के बाहर कब्जा कर अवैध तरीके से बीयर बेची जा रही है. खुलेआम चल रहे इस गोरखधंधे पर आबकारी अधिकारी और स्थानीय पुलिस आंख मूंदे हुए हैं. दुकान के अंदर और सड़क पर खड़े होकर बीयर पीने वाले लोगों की वजह से आम जनता का निकलना मुश्किल हो गया है.
आबकारी विभाग नहीं कर रहा कार्रवाई
- राजधानी में शराब माफियाओं के आगे आबकारी विभाग और स्थानीय पुलिस दोनों ही नतमस्तक नजर आ रहे हैं.
- राजधानी लखनऊ में बीयर की शाॅप के आगे दुकानदारों ने बांस-बल्ली लगाकर कब्जा कर लिया है.
- दुकानदारों द्वारा किए गए इस कब्जे के अंदर अवैध रूप से बीयर पिलाई जा रही है.
- कई क्षेत्रों में तो आलम यह है कि देर रात तक नशेड़ियों का मजमा लगा रहता है.
- खुलेआम चल रहे इस गोरखधंधे पर आबकारी अधिकारी और स्थानीय पुलिस भी आंख मूंदे हुए हैं.
- दुकान के अंदर और सड़क पर खड़े होकर बीयर पीने वाले लोगों की वजह से आम जनता का निकलना मुश्किल हो गया है.
- शहर में शराब की दुकानों की संख्या देसी 503, विदेशी 177, मॉडल शॉप 51 और बीयर की दुकान 168 हैं.
इसकी लगातार शिकायत मिल रही है. बीयर की दुकान के बाहर और अंदर पिलाना नियम के विरुद्ध है. ऐसी दुकानों पर क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है. ऐसी दुकानों पर कार्रवाई के साथ-साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा.
-जनार्दन यादव , जिला आबकारी अधिकारी