लखनऊ: उत्तरप्रदेश के 75 जिलो में 1476 परीक्षा केंद्र में आज शुक्रवार को संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा(BEd Entrance Exam) का आयोजन किया जा रहा है. लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित की जा रही संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा सुबह 9:00 बजे शुरू की गई जो दो पालियों में आयोजित की जाएगी.
परीक्षा शुरू होने से पूर्व केंद्रों पर प्रवेश के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन होता दिखा. अभ्यर्थियों ने मुंह में मास्क और शारीरिक दूरी का पालन किया. परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इस बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व मशीन लर्निंग का प्रयोग किए जाने का दावा किया गया है. परीक्षा दो पालियों में संपन्न कराई जा रही है. पहली पाली सुबह 9:00 बजे से 12 और दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक संपन्न कराई जाएगी. परीक्षार्थियों को 1 घंटे पहले केंद्र पर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया था. इसी क्रम में परीक्षार्थी सुबह 8:00 बजे से ही परीक्षा केंद्र पहुंच गए.
बीएड प्रवेश परीक्षा(BEd Entrance Exam) की राज्य समन्यवक प्रोफेसर अमिता बाजपेई ने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा शुरू हो चुकी है . परीक्षा के दौरान केंद्र के 500 मीटर तक फोटो कॉपी की दुकानें बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. पहली पाली के प्रत्येक परीक्षार्थी को कोविड किट, फेस शिल्ड, सैनिटाइजर आदि मौके पर ही उपलब्ध करा दी गई है. परीक्षा कक्ष में मोबाइल, कैल्कुलेटर अथवा अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह से प्रतिबंधित है. नकल करते पकड़े जाने पर अभ्यर्थी को परीक्षा से निष्कासित कर दिया जाएगा. उसकी परीक्षा भी निरस्त कर दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ विश्वविद्यालय में जुलाई तक होने वाली परीक्षाएं टलीं, ये रही वजह
प्रोफेसर अमिता बाजपेई ने बताया कि पूरे प्रदेश में करीब 5,91,305 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. जिसमें पुरुष अभ्यार्थी की संख्या 2,64,294 एवं महिला अभ्यर्थी की संख्या 3,27,011 है. वहीं उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में इस परीक्षा में 301 विद्यार्थी दृष्टिबाधित भी हैं जिनके लिए श्रुति लेखक की व्यवस्था भी की गई है.