ETV Bharat / state

BED अभ्यर्थियों ने SCERT पर किया धरना प्रदर्शन, जानिए क्या की मांग - निदेशक के शिविर कार्यालय

गुरुवार को बेसिक शिक्षा निदेशक के शिविर कार्यालय में बीएड अभ्यर्थियों ने जोरदार प्रदर्शन किया. बीएड अभ्यर्थियों ने सरकार से गुहार लगाई की सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ अध्यादेश सरकार लाए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 17, 2023, 5:01 PM IST

Updated : Aug 17, 2023, 5:15 PM IST

देखें पूरी खबर

लखनऊ : बीएड अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ सरकार से अध्यादेश लाने की मांग को लेकर गुरुवार को शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया. सुप्रीम कोर्ट के आदेश से आहत बीएड अभ्यर्थी भारी संख्या में एससीईआरटी पहुंचकर नारेबाजी करना शुरू कर दिया. प्रदर्शन कर रहे बीएड अभ्यर्थियों ने सरकार से गुहार लगाई की सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ अध्यादेश सरकार लाए. अगर सरकार सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय के खिलाफ अध्यादेश नहीं लाती है तो न केवल उत्तर प्रदेश में बल्कि देशभर में करोड़ों बीएड अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में फंस जाएगा.

एससीईआरटी पर बीएड अभ्यर्थियों के प्रदर्शन की सूचना को देखते हुए मौके पर कई थानों की फोर्स पहले से ही तैनात थी. पुलिस अभ्यर्थियों को काफी समझाने की कोशिश करती रही, लेकिन अभ्यर्थी उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व बृजेश पाठक से मिलने की मांग पर अड़े रहे. नाराज अभ्यर्थी जब नहीं मानें तो पुलिस सभी को गिरफ्तार कर इको गार्डन ले गई, जिसके बाद एससीईआरटी और बेसिक शिक्षा निदेशालय में कामकाज सुचारू रूप से शुरू हो सका.

परेशान हैं बीएड अभ्यर्थी : प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि 'पूरे देश भर में करीब एक करोड़ से अधिक बीएड अभ्यर्थी अपने भविष्य को लेकर काफी परेशान हैं. प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने मांग की कि उत्तर प्रदेश व केंद्र की भाजपा सरकार सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद जो हालात बने हैं, उसे देखते हुए इस समस्या का समाधान निकाले.'

यह भी पढ़ें : शुद्ध वातावरण के लिए लगाने होंगे अधिक से अधिक पेड़ पौधे, मुख्य सचिव ने किया पुस्तक का विमोचन

देखें पूरी खबर

लखनऊ : बीएड अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ सरकार से अध्यादेश लाने की मांग को लेकर गुरुवार को शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया. सुप्रीम कोर्ट के आदेश से आहत बीएड अभ्यर्थी भारी संख्या में एससीईआरटी पहुंचकर नारेबाजी करना शुरू कर दिया. प्रदर्शन कर रहे बीएड अभ्यर्थियों ने सरकार से गुहार लगाई की सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ अध्यादेश सरकार लाए. अगर सरकार सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय के खिलाफ अध्यादेश नहीं लाती है तो न केवल उत्तर प्रदेश में बल्कि देशभर में करोड़ों बीएड अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में फंस जाएगा.

एससीईआरटी पर बीएड अभ्यर्थियों के प्रदर्शन की सूचना को देखते हुए मौके पर कई थानों की फोर्स पहले से ही तैनात थी. पुलिस अभ्यर्थियों को काफी समझाने की कोशिश करती रही, लेकिन अभ्यर्थी उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व बृजेश पाठक से मिलने की मांग पर अड़े रहे. नाराज अभ्यर्थी जब नहीं मानें तो पुलिस सभी को गिरफ्तार कर इको गार्डन ले गई, जिसके बाद एससीईआरटी और बेसिक शिक्षा निदेशालय में कामकाज सुचारू रूप से शुरू हो सका.

परेशान हैं बीएड अभ्यर्थी : प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि 'पूरे देश भर में करीब एक करोड़ से अधिक बीएड अभ्यर्थी अपने भविष्य को लेकर काफी परेशान हैं. प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने मांग की कि उत्तर प्रदेश व केंद्र की भाजपा सरकार सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद जो हालात बने हैं, उसे देखते हुए इस समस्या का समाधान निकाले.'

यह भी पढ़ें : शुद्ध वातावरण के लिए लगाने होंगे अधिक से अधिक पेड़ पौधे, मुख्य सचिव ने किया पुस्तक का विमोचन
Last Updated : Aug 17, 2023, 5:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.