लखनऊ: होली के त्यौहार के मद्देनजर चौराहों पर पुलिस फोर्स बढ़ाई गई है. नवयुवक होली में नशा करके और बिना हेलमेट के सड़क पर फर्राटा भरते हैं, जिससे काफी दुर्घटनाएं होती है. इन दुर्घटनाओं से बचने के लिए इस बार पुलिस कमिश्नर के आदेश पर सभी चौराहों पर पुलिस फोर्स बढ़ा दी गई है और जो लोग बिना हेलमेट के निकल हैं उनको रोककर समझाया जा रहा है.
पुलिस ने चौराहों पर पुलिस फोर्स बढ़ाई. ट्रैफिक नियम का पालन करने की दी हिदायतहोली के त्यौहार में नवयुवकों के हुड़दंग को रोकने के लिए इस बार काफी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सभी चौराहों पर पुलिस बल लगाकर ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वाले लोगों को ट्रैफिक नियम का पालन करने की हिदायत दी जा रही है. इस मौके पर एडीसीपी सुरेश चंद्र रावत ने होली के त्यौहार पर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने बताया कि होली के त्यौहार के मद्देनजर लोग चौराहों पर गश्त कर रहे है और लोगों को समझा-बुझाकर आज छोड़ दिया जा रहा है. होली में हम लोग इस बात के लिए ज्यादा ध्यान दे रहे हैं कि ट्रैफिक सुचारु रूप से चलता रहे और किसी को दिक्कतों का सामना न करना पड़े.
इसे भी पढ़ें-एमपी की सियासी हलचल के बीच लखनऊ में लालजी टंडन मना रहे होली