लखनऊ: मंगलवार को वृन्दावन योजना सेक्टर 6A में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला के घर में घुसकर उसके पूर्व परिचित ने पहले दोनों बच्चों को एक कमरे में बन्द कर दिया, फिर महिला पर धारदार हथियार से हमला कर मरणासन्न कर दिया. इसके बाद आरोपी ने खुद को भी आग लगा ली (Youth sets himself on fire in Lucknow). महिला के शोर मचाने पर पहुंचे पड़ोसियों ने आग बुझाने की कोशिश की, फिर पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. पुलिस ने दोनों घायलों अस्पताल पहुंचाया,जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पूजा शर्मा 35 वर्ष, अपने 2 बच्चों प्रथम 10 वर्ष, अष्ठी 6 वर्ष के साथ वृंदावन योजना सेक्टर 6 ए/978 में रहती हैं. वो उसी मकान में ब्यूटी पार्लर चलाती हैं और बंधन बैंक में समूह को पैसा दिलाने और जमा कराने का भी काम करती हैं. आरोप है कि अमन निवासी नीलगिरी अपार्टमेंट, मगंलवार दोपहर पीड़िता के घर पहुंचे. किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ. इसके बाद अमन ने पूजा के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. महिला किसी तरह छत पर पहुंची और शोर मचाया. तब तक आरोपी अमन ने खुद को आग लगा ली.
लखनऊ में महिला पर हमला (Woman attacked in Lucknow) होने के बाद पड़ोसियों का कहना है कि अमन अक्सर पूजा के घर आता जाता था. करीब 5 महीने पहले भी एक महिला आयी थी और उसने पूजा शर्मा के ऊपर आरोप लगाया था कि मेरे पति को क्यों फसा के रखा है, छोड़ दो. उसने पुलिस भी बुलायी थी. पुलिस ने समझौता करा दिया था. इसके बाद भी महिला ने अमन पर बच्चों से मारपीट करने का आरोप लगाया था और पुलिस को बुलाया था.
पीजीआई कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गयी. लखनऊ में ब्यूटीशियन पर हमला (Beautician attacked in Lucknow) करने वाला आरोपी अमन अपराधी प्रवृति का है और उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं. इंस्पेक्टर पीजीआई राणा राजेश कुमार सिंह का कहना है कि महिला की तहरीर के आधार पर अमन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- यूपी ATS कमांडो से दोस्ती कर युवती ने की लाखों की ठगी, मुकदमा दर्ज