लखनऊ : संजीव माहेश्वरी हत्याकांड में घायल डेढ़ वर्षीय बच्ची लक्ष्मी उर्फ लाडो को देखने के लिए गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ट्रामा सेंटर पहुंचे. ट्रामा सेंटर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संजीव जीवा हत्याकांड में घायल बच्ची लक्ष्मी व दोनों सुरक्षाकर्मियों से मिले. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी के इलाज की जानकारी डाॅक्टरों से ली.
बता दें, राजधानी लखनऊ की SC/ST कोर्ट में बुधवार को गाजीपुर गांव के रहने वाले जगदीश उर्फ आनंद कुमार की पेशी थी. जमीन विवाद में जमानत के लिए आनंद को कोर्ट में पेश होना था. जगदीश के साथ उनका बेटा सौरभ, बहू नीलम और 18 महीने की पोती लक्ष्मी उर्फ लाडो भी आई थी. इसी दौरान गोलियों की तड़तड़ाहट से कोर्ट परिसर गूंजने लगा. हर कोई इधर-उधर भागता हुआ नजर आ रहा था. किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा ता. इस दौरान एक गोली लक्ष्मी को गोली लग गई. आननफानन किसी तरह बच्ची को लेकर कोर्ट परिसर के बाहर निकले और पुलिस की मदद से पहले बलरामपुर अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. फिलहाल लक्ष्मी का इलाज वहीं चल रहा है.
वहीं वारदात के बाद लाडो के परिवारवाले सहमे हैं. उनको समझ ही नहीं आ रहा कि आखिर यह क्या हो गया. लक्षमी की मां नीलम का रो-रोकर बुरा हाल है. वह हर डॉक्टर और नर्स से बच्ची का हाल पूछती है. गोली सीने में धंसी है, कैसे निकलेगी. बहरहाल गुरुवार को सीएम योगी ने बच्ची का हाल चाल लिया. साथ ही केजीएमयू हॉस्पिटल के डॉक्टरों से बात की और उचित इलाज की हिदायत दी.