लखनऊः राजधानी में शनिवार को बीकॉम के छात्र ने आत्महत्या कर ली. छात्र पढ़ाई को लेकर तनाव में था. हालांकि, उसके कमरे से पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, बेटे की आत्महत्या से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मल्लाही टोला निवासी कौशल सोनी ने बताया कि उनका बेटा उत्कर्ष सोनी (20) बीकॉम का छात्र था. शनिवार को सभी लोग काम से बाहर गए हुए थे. जब वह वापस आए तो उन्होंने कमरे में बेटे का शव देखा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. वह पढ़ाई को लेकर तनाव में चल रहा था.
ये भी पढ़ेंः Lucknow News : दुकान पर खड़े युवक पर फायरिंग, घायल ट्राॅमा सेंटर में भर्ती
वहीं, एसीपी चौक आईपी सिंह ने कहा कि....
राजधानी के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले बीकाम छात्र ने आत्महत्या कर ली. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. छात्र के पास से कोई भी सोसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस ने आत्महत्या के पीछे की वजह को लेकर परिजनों से बात की तो छात्र के पढ़ाई को लेकर तनाव में रहने की बात सामने निकल कर आई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बहुत सी चीजें साफ हों जाएगी. फिलाहल पुलिस मामले की जांच कर रही है.