ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय में दोगुनी हुई BCA की सीटें, जानिए कैसे ले सकते हैं दाखिला - विश्वविद्यालय प्रशासन

लखनऊ यूनिवर्सिटी में बीसीए की सीटें बढ़ा दी गई हैं. विश्वविद्यालय में 60 सीटों पर ही प्रवेश लिया जाता था, लेकिन अब 2021-22 में 120 सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा.

लखनऊ विश्वविद्यालय
लखनऊ विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Jun 30, 2021, 8:51 PM IST

लखनऊ: एलयू में बैचलर इन कंप्यूटर साइंस (बीसीए) की सीटें बढ़ा दी गई हैं. अभी तक विश्वविद्यालय में 60 सीटों पर प्रवेश लिया जाता था. अब नए शैक्षिक सत्र 2021-22 में 120 सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा. कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय की सहमति के बाद इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है. विश्वविद्यालय के दूसरे स्नातक पाठ्यक्रमों के साथ ही इस पर भी प्रवेश लिए जाएंगे.

बीसीए में रहती है मारामारी
लखनऊ विश्वविद्यालय के बीसीए पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए हमेशा मारामारी रहती है. पिछले वर्षों के आंकड़ों पर नजर डालें तो एक सीट पर कम से कम 10 से 12 आवेदन प्राप्त होते रहे हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन के इस फैसले से छात्रों को राहत मिलेगी. इस पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए अभी आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. स्नातक प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों (BBA एवं BCA) एवं परास्नातक प्रबन्धन पाठ्यक्रमों (MBA एवं MTTM) के आवेदन की अंतिम तिथि को 30 जून से बढ़ाकर 20 जुलाई कर दिया गया है.

इंजीनियरिंग में चलेंगे यह नए पाठ्यक्रम
बीसीए की सीट बढ़ाने के साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से बीटेक में कुछ नए पाठ्यक्रम शुरू करने का फैसला लिया गया है. लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रों को बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में भी प्रवेश का मौका मिलेगा. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इस पाठ्यक्रम के लिए 60 सीटें निर्धारित की गई हैं. बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय के सभी बीटेक पाठ्यक्रमों में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश लिए जाते हैं.

इसे भी पढ़ें:- यूपी में एडेड पॉलिटेक्निक कॉलेजों की 5000 सीटें हुई कम, जानिए क्या है कारण

यूजी पीजी में है अभी आवेदन का मौका
विश्वविद्यालय के यूजी पीजी पाठ्यक्रमों में भी अभी आवेदन का मौका अभ्यर्थियों के पास उपलब्ध है. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से मंगलवार को ही आवेदन की अंतिम तिथि को 30 जून से बढ़ाकर 20 जुलाई कर दिया गया है. कोरोना संक्रमण और उसके बाद उत्पन्न स्थितियों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

लखनऊ: एलयू में बैचलर इन कंप्यूटर साइंस (बीसीए) की सीटें बढ़ा दी गई हैं. अभी तक विश्वविद्यालय में 60 सीटों पर प्रवेश लिया जाता था. अब नए शैक्षिक सत्र 2021-22 में 120 सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा. कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय की सहमति के बाद इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है. विश्वविद्यालय के दूसरे स्नातक पाठ्यक्रमों के साथ ही इस पर भी प्रवेश लिए जाएंगे.

बीसीए में रहती है मारामारी
लखनऊ विश्वविद्यालय के बीसीए पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए हमेशा मारामारी रहती है. पिछले वर्षों के आंकड़ों पर नजर डालें तो एक सीट पर कम से कम 10 से 12 आवेदन प्राप्त होते रहे हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन के इस फैसले से छात्रों को राहत मिलेगी. इस पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए अभी आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. स्नातक प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों (BBA एवं BCA) एवं परास्नातक प्रबन्धन पाठ्यक्रमों (MBA एवं MTTM) के आवेदन की अंतिम तिथि को 30 जून से बढ़ाकर 20 जुलाई कर दिया गया है.

इंजीनियरिंग में चलेंगे यह नए पाठ्यक्रम
बीसीए की सीट बढ़ाने के साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से बीटेक में कुछ नए पाठ्यक्रम शुरू करने का फैसला लिया गया है. लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रों को बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में भी प्रवेश का मौका मिलेगा. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इस पाठ्यक्रम के लिए 60 सीटें निर्धारित की गई हैं. बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय के सभी बीटेक पाठ्यक्रमों में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश लिए जाते हैं.

इसे भी पढ़ें:- यूपी में एडेड पॉलिटेक्निक कॉलेजों की 5000 सीटें हुई कम, जानिए क्या है कारण

यूजी पीजी में है अभी आवेदन का मौका
विश्वविद्यालय के यूजी पीजी पाठ्यक्रमों में भी अभी आवेदन का मौका अभ्यर्थियों के पास उपलब्ध है. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से मंगलवार को ही आवेदन की अंतिम तिथि को 30 जून से बढ़ाकर 20 जुलाई कर दिया गया है. कोरोना संक्रमण और उसके बाद उत्पन्न स्थितियों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.