लखनऊ : बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (BBAU) के छात्रों को अब आईएएस और पीसीएस (IAS-PCS) जैसी सिविल सेवाओं के लिए फ्री कोचिंग का मौका मिलेगा. विश्वविद्यालय की तरफ से इसके लिए व्यवस्था की गई है. इसका संचालन डॉ. आंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र (डॉ. आंबेडकर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस-डीएसीई) के अंतर्गत किया जाएगा.
इस केंद्र के कॉर्डिनेटर प्रो. शशि कुमार ने बताया कि कुलपति प्रो. संजय सिंह ने आंबेडकर फाउंडेशन के निदेशक विकास त्रिवेदी के साथ समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया. इस केंद्र के अंतर्गत सभी अनुसूचित जाति के विद्यार्थी जो सिविल सर्विसेज की तैयारी करना चाहते हैं, वे इस केंद्र के माध्यम से मुफ्त कोचिंग की सुविधा ले सकते हैं. इसमें विद्यार्थियों को मॉक टेस्ट और इंटरव्यू की भी तैयारी करवाई जाएगी. इसके साथ ही लाइब्रेरी और वाईफाई की सुविधा भी मिलेगी.
यह भी पढ़ें- दस साल की बच्ची के साथ दुराचार के आरोपी को उम्रकैद
33% सीटें महिलाओं के लिए : प्रो. शशि कुमार ने आगे बताया कि इसमें कुल 100 सीटें हैं. इस पर कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के जरिए शीर्ष के 100 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा. 33 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. इस केंद्र में कम से कम तीन विषय विशेषज्ञों द्वारा कक्षाएं ली जाएंगी. साथ ही, परिचर्चा और सवाल-जवाब का भी अलग से सत्र रखा जाएगा.
यह कर सकते हैं आवेदन : स्नातक के विद्यार्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. जून के पहले सप्ताह में इसके कॉमन एंट्रेंस टेस्ट से जुड़ी सूचना जारी किए जाने की संभावना है. प्रो. कुमार ने कहा कि यह विवि के अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों और अन्य सभी अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों, विशेषकर महिलाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप