लखनऊ: बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) में दाखिले के लिए आवेदन करने के लिए छात्र-छात्राओं को अभी और इंतजार करना पड़ेगा. मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) की ओर से हरी झंडी ना मिल पाने के कारण यहां की एडमीशन प्रक्रिया फंसी हुई है. ऐसे में कब तक आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी और कब प्रवेश परीक्षा होगी, यह कह पाना संभव नहीं है. जानकारों की माने तो इसके चलते सत्र में देरी होना तय है.
यह भी पढ़ें: निर्दलीयों के सहारे पंचायतों में अपनी 'सरकार' बनाएगी बीजेपी
मार्च में शुरू हो जाती थी आवेदन प्रक्रिया
बीबीएयू में आमतौर पर नए सत्र में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया मार्च माह में ही शुरू हो जाती थी. बीते सत्र में कोरोना संक्रमण के चलते यह प्रक्रिया देरी से शुरू हुई. मई के अंतिम सप्ताह में आवेदन लिए गए. वर्तमान सत्र में दाखिले के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने प्रक्रिया में बदलाव करने का प्रस्ताव रखा है. नए प्रस्ताव के तहत सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में केंद्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया अपनाने का फैसला लिया गया है. ऐसे में सभी विश्वविद्यालयों से मंत्रालय ने प्रस्ताव मांगे थे. विश्वविद्यालय सूत्रों की माने तो, विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से दाखिले के संबंध में प्रस्ताव भेजा गया है. वहां से हरी झंडी मिलने के बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
एलयू में प्रक्रिया जारी
बीबीएयू भले ही दाखिले की प्रक्रिया में पिछड़ गया हो, लेकिन राजधानी के लखनऊ विश्वविद्यालय ने अपनी प्रक्रिया को शुरू कर दिया है. आवेदन की अंतिम तिथि 3 मई रखी गई थी. कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस अंतिम तिथि को अब 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
यह हो सकती है केंद्र के दाखिले की प्रक्रिया
देश के 41 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन किए जाने का प्रस्ताव है. अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में दाखिले के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए इस महीने के अंत तक सूचना जारी की जा सकती है. पहली बार इस परीक्षा का आयोजन किया जाना है.
ये होगा पेपर पैटर्न
केंद्रीय विश्वविद्यालय कॉमन एंट्रेंस टेस्ट में दो भाग शामिल होंगे. सेक्शन ए में पढ़ने की समझ, मौखिक क्षमता, मात्रात्मक तर्क, तार्किक और विश्लेषणात्मक तर्क, सामान्य जागरूकता और आईसीटी से 50 प्रश्न पूछें जायेंगे. वहीं सेक्शन बी में 50 डोमेन स्पेशफिक प्रश्न होंगे. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी. जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न होंगें. जो हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होंगे.